तिरुपति लड्डू घोटाला: 5 साल में 20 करोड़ से ज्यादा लड्डू नकली घी से बने, SIT जांच में बड़ा खुलासा
SIT जांच में खुलासा हुआ कि 2019–2024 के बीच तिरुमाला मंदिर में बांटे गए 48.76 करोड़ लड्डुओं में से लगभग 20 करोड़ नकली घी से बने थे. भोले बाबा डेयरी द्वारा सप्लाई किए गए 68 लाख किलो घी को मिलावटी पाया गया.
नई दिल्ली: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) में बनने वाले प्रसिद्ध ‘श्रीवारी लड्डू’ को लेकर सामने आया कथित घोटाला तेजी से तूल पकड़ रहा है. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की अगुवाई वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की जांच में ऐसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिन्होंने मंदिर प्रशासन को हिला कर रख दिया है.
जांच टीम का अनुमान है कि वर्ष 2019 से 2024 के बीच मंदिर में तैयार किए गए लगभग 48.76 करोड़ लड्डुओं में से करीब 20.1 करोड़ लड्डू नकली घी से तैयार किए गए थे.
2019 से 2024 के बीच लगभग 11 करोड़ श्रद्धालु तिरुमाला पहुंचे
TTD ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन बी.आर. नायडू ने जानकारी देते हुए बताया कि SIT को मिले उत्पादन, बिक्री और घी की खरीद के आंकड़ों से स्पष्ट हुआ है कि इस अवधि में लगभग 11 करोड़ श्रद्धालु तिरुमाला पहुंचे. इस दौरान जितने भी लड्डू भक्तों को प्रसाद रूप में दिए या बेचे गए, उनमें से बड़ी संख्या नकली घी से बनी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इतने विशाल संख्या में आए श्रद्धालुओं में यह पता लगाना लगभग असंभव है कि किसे असली घी के लड्डू मिले और किसे मिलावटी घी वाले.
लगभग 68 लाख किलोग्राम मिलावटी घी सप्लाई
SIT की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड की भोले बाबा डेयरी, उसकी ‘शेल कंपनियों’ और सब्सिडियरी फर्मों ने मिलकर TTD को लगभग 68 लाख किलोग्राम मिलावटी घी सप्लाई किया था. यह घी कथित रूप से पाम ऑयल, पाम कर्नेल और अन्य हानिकारक मिश्रणों से तैयार किया गया था. इसकी बाजार कीमत करीब ₹250 करोड़ आंकी गई है. कुल मिलाकर, पांच वर्षों में TTD ने कई कंपनियों से 1.61 करोड़ किलोग्राम घी खरीदा, जिसकी कीमत लगभग ₹534.7 करोड़ थी. SIT के अनुसार, इसमें से 42% घी मिलावटी पाया गया.
रोजाना करीब 3.5 लाख लड्डू तैयार किए जाते हैं
तिरुमाला के पवित्र ‘पोटू’ (मंदिर किचन) में रोजाना करीब 3.5 लाख लड्डू तैयार किए जाते हैं. हर लड्डू का वजन 175 ग्राम होता है और प्रतिदिन 11,500 किलोग्राम घी की आवश्यकता पड़ती है. लड्डू की पारंपरिक रेसिपी वर्षों से एक जैसी है, जिसमें बेसन, घी, चीनी, काजू, किशमिश, इलायची और मिश्री का निश्चित अनुपात होता है.
इस मामले ने न केवल TTD प्रशासन, बल्कि करोड़ों भक्तों की भावनाओं को भी झकझोर दिया है. TTD बोर्ड के सदस्य और BJP प्रवक्ता जी. भानुप्रकाश रेड्डी ने कहा कि जिसने भी पवित्र प्रसाद में मिलावट जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है, उसे कठोर दंड मिलना चाहिए.
और पढ़ें
- ग्रैच्युटी, फ्री हेल्थ चेकअप, सोशल सिक्योरिटी...देश में आज से लागू हुए चार नए श्रम कानून, जानें आपको कैसे होगा फायदा?
- 'मैं थक गया हूं...', SIR के दबाव में गुजरात में BLO ने की आत्महत्या, 8 पहुंचा मौत का आंकड़ा
- सिर पर लगी चोट और फिर 45 साल बाद लौट आई याददाश्त, फिल्मी स्टाइल में रिखीराम की जिंदगी में लौटी खुशी