नई दिल्ली: रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में उत्सव का माहौल है. रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. पीएम मोदी इस समारोह के मुख्य यजमान होंगे.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा "अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण! आज आदरणीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा पूर्ण होने जा रही है. संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर 'राममय' हो गया है. जय श्री राम! "
अद्भुत, अविस्मरणीय, अलौकिक क्षण!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की गरिमामयी उपस्थिति में आराध्य प्रभु श्री राम की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान संपन्न होने जा रहा है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व…
अपने एक और पोस्ट में CM योगी ने लिखा "जय सियाराम! प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!"
जय सियाराम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!
अपने दूसरे पोस्ट में CM योगी ने लिखा "श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर आज हो रही प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है. इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि है. जय जय श्री राम!"
श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर आज हो रही प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है। इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के प्रति… pic.twitter.com/slW5UjNUoC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2024
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. आज रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन किया जाएगा. पीएम मोदी के हाथों भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. मिल रही जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के भव्य प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित लोगों को मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार सिंह द्वार के सामने से संबोधित करेंगे.