menu-icon
India Daily

घर का नाम 'रामायण' हो, लक्ष्मी कोई और उठा ले जाए... सोनाक्षी की शादी पर कुमार विश्वास ने शत्रुघ्न सिन्हा पर साधा निशाना

कुमार विश्वास ने सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा पर हमला बोला है. उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि अगर आप अपने बच्चों को रामायण के बारे बताएं, तो आपके घर की लक्ष्मी को कोई और नहीं ले जाएगा. केवल घर का नाम रामायण रखने से नहीं होता है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Kumar Vishwas on Sonakshi Sinha
Courtesy: Social Media

Kumar Vishwas on Sonakshi Sinha: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ दिनों पहले काफी शांत तरीके से अभिनेता ज़हीर इकबाल से शादी की. हालांकि उनकी शादी के बाद लगातार उनके पति के धर्म को लेकर टिप्पणियां दी जा रही है. सोनाक्षी एक हिंदू परिवार से हैं हालांकि उनके पति एक इस्लाम धर्म मानने वाले परिवार से आते हैं. जिसके कारण उनके इस रिश्ते पर बार-बार कमेंट किया जा रहा है. लोग केवल सोनाक्षी पर ही नहीं बल्कि उनके पिता अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा पर भी कटाक्ष करते बाज नहीं आ रहे हैं. 

सोनाक्षी सिन्हा का ये रिश्ता काफी विवादों में रहा. कहा जा रहा था कि सोनाक्षी के इस रिश्ते से उनका परिवार खुश नहीं है. हालांकि उनकी शादी में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे और उन्होंने साफ कहा कि वो अपनी बेटी की खुशी में खुश हैं. हालांकि इतने बड़े मौके पर सोनाक्षी के अपने भाई लव-कुश भी नजर नहीं आए. अब उनकी शादी को लेकर उत्तर प्रदेश में एक कविता समारोह के दौरान कुमार विश्वास ने भी बयान दिया है. 

कुमार विश्वास ने दी विवादित टिप्पणी 

यूपी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास ने इस शादी पर कटाक्ष करते हुए इसे अंतरधार्मिक विवाह बताया है. उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ बिना नाम लेते हुए बयान दिया कि अगर आप अपने बच्चों को रामायण के बारे में सही तरीके से बताए तो कोई भी आपके घर की लक्ष्मी को नहीं छीन सकता है. केवल घर का नाम रामायण रखने से नहीं होता है. कुमार के इस टिप्पणी के बाद एक नया बहस छिड़ गया है. कुछ लोगों का कहना है कि कुमार विश्वास को किसी के भी व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करने की कोई जरुरत नहीं है. हालांकि कुछ लोग यह भी मान रहें है कि जो सच्चाई होती है वो छिपाने से भी नहीं छुपती है. 

बयान देकर विवादों में फंसे कुमार 

इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अपना बयान दिया है. श्रीनेत ने कुमार के इन बातों को अश्लील और सस्ती बताई है. साथ ही उन्होंने यह सवाल पूछा कि क्या किसी लड़की को अपने पसंद से शादी करने का अधिकार नहीं है क्या? उन्होंने कुमार के ही बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर वो रामायण पढ़े होते तो शायद उन्हें प्यार की समझ जरुर होती. श्रीनेत ने कहा कि कवि महोदय जो दूसरे के बारे में टिप्पणी देते फिर रहे हैं उन्हे खुद रामायण और गीता पढ़ने की जरुरत है. हमारा धर्म हमें प्रेम करना सिखाता है. किसी भी धर्म से नफरत करने के लिए प्रेरित नहीं किया गया है.

कुमार विश्वास भी एक पिता

कांग्रेस के एक अन्य नेता सुरेंद्र राजपूत ने भी टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आपकी भी एक बेटी है. याद रखिए, जिस नीचता और बेशर्मी से आपने शत्रुघ्न सिन्हा सर और उनकी बेटी सोनाक्षी सिन्हा को बदनाम करने की कोशिश की है, एक दिन सारी मिट्टी आपके चेहरे पर ही गिरेगी. इंटरनेट पर कई अन्य लोग भी इस बहस में शामिल हो गए, जिनमें से कई ने कवि की टिप्पणियों की आलोचना की. हालांकि विश्वास ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई सफाई नहीं दी है.