menu-icon
India Daily

घने कोहरे से ढकी राजधानी दिल्ली, IGI एयरपोर्ट पर विमानों को लैंड कराने में हो रही भारी मुसीबत, यहां देखें क्या है पहाड़ों का हाल?

दिल्ली में शनिवार को विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई, जिसकी वजह से 100 उड़ानें प्रभावित हुईं. आज भी कोहरे के कारण दिल्ली के कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ को डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा कई उड़ानें काफी देर हैं. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी के कारण लोगों का आम जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Flight Delays due to Fog
Courtesy: Social Media

Flight Delays due to Fog: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड के साथ-साथ कोहरे की भी समस्या बढ़ गई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली के अधिकांश इलाकों में मध्यम कोहरा रहने का अनुमान लगाया गया है. साथ ही IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को आसमान में हल्के बाद भी छाए रहने की उम्मीद जताई गई है. 

कोहरे के कारण लोगों के आम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली में कुछ दिनों पहले कोहरे के कारण 100 फ्लाइटें रद्द कर दी गई थी. वहीं रविवार की सुबह घने कोहरे के कारण कई उड़ाने देरी से हुई है. साथ ही ट्रेन सवाएं भी बाधित हुई है. इंडियन रेलवे की ओर से भी कुछ दिनों पहले कोहरे के कारण देर से चल रही ट्रेनों की लिस्ट साझा की गई थी. 

दिल्ली में विजिबिलिटी शून्य

मौसम विभाग की ओर से दिल्ली के मौसम का हाल बताते हुए यह भी कहा गया कि आज दोपहर में  दक्षिण-पूर्व से हवा की गति बढ़कर 8-10 किमी प्रति घंटे होने की उम्मीद है. वहीं शाम और रात के समय में इन हवाओं की गति  6 किमी प्रति घंटे से कम हो सकती है. इसके अलावा कोहरे को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने के कारण रविवार को 19 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. वहीं कई उड़ानों को रद्द किया गया है, इसके अलावा 400 से भी अधिक उड़ाने देरी से हुई है. शनिवार को कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच चुकी थी. आज भी सुबह और शाम में कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया घया है. वहींतापमान की बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 18 और 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 

बारिश के साथ बर्फबारी की चेतावनी

IMD की मानें  तो  10 से 12 जनवरी के बीच एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. जिसके कारण 10 जनवरी को हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली के अलावा  जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की गई है.

इसके अलावा दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा और चंडीगढ़ में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से मौसम को ध्यान में रखते हुए  मध्यम और उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की चेतावनी दी गई है. कश्मीर और चिनाब घाटी में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों को भी सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.