menu-icon
India Daily

'राहुल के यात्रा के दिन कांग्रेस ना छोड़ने के लिए आया था फोन..उन्हें रोकने की कोशिश..', मिलिंद देवड़ा का बड़ा खुलासा

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे देकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ज्वाइन कर लिया है. कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़ने के बाद मिलिंद देवड़ा ने बड़ा बयान दिया है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
Milind Deora

हाइलाइट्स

  • कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद मिलिंद देवड़ा का बड़ा बयान
  • 'मेरे लिए यह फैसला लेना नहीं था आसान' 

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे देकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को ज्वाइन कर लिया है. कांग्रेस पार्टी से दशकों पुराना नाता तोड़ने के बाद मिलिंद देवड़ा ने बड़ा बयान दिया है. एक निजी अंग्रेजी समाचार पत्र को दिये इंटरव्यू में कांग्रेस छोड़ने से पहले रोके जाने के सवाल पर देवड़ा ने कहा है कि उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की गई. किसी भी नेता का उनके पास फोन नहीं आया. 

'मेरे लिए यह फैसला लेना नहीं था आसान' 

अपने बयान में मिलिंद देवड़ा ने आगे कहा "मुझे पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का फोन आया था. उन्होंने मुझसे पार्टी में बने रहने की कोई अपील नहीं की. फोन करने वाले वरिष्ठ नेता ने कहा कि मैं राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की लॉन्चिंग वाले दिन पार्टी छोड़ने का ऐलान ना करूं. उनकी इस बात से मुझे काफी तकलीफ हुई और मैनें खुद को कांग्रेस पार्टी से अलग करने का उसी दिन फैसला कर लिया. मेरा साथ देने वालों का आभार. मेरे लिए यह फैसला लेना आसान नहीं था."

मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया था इस्तीफा 

बीते दिनों पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे का ऐलान किया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए मिलिंद देवड़ा ने लिखा कि आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ. कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से मैंने अपना त्यागपत्र दे दिया है. कांग्रेस पार्टी के साथ मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हुआ. मैं वर्षों से उनके अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं.