बाल-बाल बचे विधायक, हाउसिंग प्रोजेक्ट का मुआयना करने के दौरान धंस गया बेसमेंट, सामने आया वीडियो

तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में विधायक आदि श्रीनिवास और कलेक्टर गरिमा अग्रवाल बेसमेंट गिरने से बाल-बाल बच गए. कांग्रेस ने बीआरएस सरकार पर निर्माण गुणवत्ता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, वहीं सरकार ने जल्द कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया.

social media
Kuldeep Sharma

तेलंगाना के वेमुलावाड़ा में मंगलवार को हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट निरीक्षण के दौरान कांग्रेस विधायक आदी श्रीनिवास और राजन्ना सिरसिला कलेक्टर गरिमा अग्रवाल को गंभीर खतरे का सामना करना पड़ा.

दरअसल, निरीक्षण के दौरान बेसमेंट अचानक ढह गया, लेकिन अधिकारियों और विधायक के समर्थकों की तत्परता से उनकी जान बच गई. इस हादसे ने न केवल निर्माण गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए, बल्कि राजनीतिक बवाल भी मचा दिया. दोनों पक्षों ने इसे अपने नजरिए से पेश करते हुए आरोप-प्रत्यारोप शुरू कर दिए.

निरीक्षण के दौरान हुआ हादसा

विधायक आदी श्रीनिवास, कलेक्टर गरिमा अग्रवाल और अन्य अधिकारी वेमुलावाड़ा नगरपालिका क्षेत्र में डबल-बेडरूम हाउसों का निरीक्षण कर रहे थे. अचानक एक बेसमेंट ढह गया. घटना के समय विधायक और अधिकारी वहीं मौजूद थे, लेकिन समर्थकों और कर्मचारियों की तत्परता ने उन्हें गंभीर चोट से बचा लिया. स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए और मदद के लिए दौड़े. अधिकारियों ने कहा कि यह दुर्घटना निर्माण की अधूरी गुणवत्ता का नतीजा हो सकती है.

विपक्ष ने उठाए भ्रष्टाचार के सवाल

बेसमेंट ढहने के बाद विरोधी दल भारत राष्ट्र पार्टी (BRS) ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. उनका कहना था कि यह घटना कांग्रेस सरकार की असफलताओं और भ्रष्टाचार की गवाही है. विपक्ष ने दावा किया कि बिना गुणवत्ता सुनिश्चित किए घरों का निर्माण किया गया, जिससे जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ी. इस मुद्दे ने चुनावी और राजनीतिक माहौल को भी गर्मा दिया.

यहां देखें वीडियो

 

विधायक ने विपक्ष पर किया पलटवार

विधायक आदी श्रीनिवास ने कहा कि यह हादसा बीआरएस सरकार के दौरान हुए निर्माण का नतीजा है. उन्होंने बताया कि डबल-बेडरूम हाउस बीआरएस शासन में ही ठेकेदारों के माध्यम से बनाए गए थे और अधूरे रह गए. विधायक ने आरोप लगाया कि निर्माण के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था ताकि कमिशन कमाया जा सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि अधूरी परियोजनाओं को पूरा किया जाए और लाभार्थियों को सौंपा जाए.

राजनीतिक बयानबाजी और पूर्व परियोजनाओं पर निशाना

विधायक ने कहा कि इस घटना से यह साबित होता है कि बीआरएस सरकार के दौरान परियोजनाओं की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कालेश्वरम प्रोजेक्ट में बनाए गए बांधों का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी इसी तरह गिरने के करीब थे. विधायक ने जनता को आश्वस्त किया कि कांग्रेस सरकार जल्द ही घरों का निर्माण पूरा कर लाभार्थियों को देगी.

प्रशासन का जवाब और भविष्य की योजना

कलेक्टर गरिमा अग्रवाल ने कहा कि अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को नियंत्रित किया और किसी को गंभीर चोट नहीं आई. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अधूरी निर्माण परियोजनाओं में सुरक्षा और गुणवत्ता के मानक पूरे किए जाएं. विधायक ने जनता से भरोसा जताया कि जल्द ही सभी घर लाभार्थियों को सौंप दिए जाएंगे और ऐसे हादसों को भविष्य में रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाएगी.