Weather IMD

तेलंगाना में खाने में जहर देकर स्ट्रे डॉग्स को सुलाई मौत की नींद! 3 दिन में 300 आवारा कुत्ते ने तोड़ा दम

तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में अचानक एक साथ 300 से भी ज्यादा कुत्तों की मौत हो गई. जिसके बाद डॉग लवर्स ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है.

ANI
Shanu Sharma

नई दिल्ली: स्ट्रे डॉग्स का मामला कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा था. अदालत में सड़क के आवारा कुत्तो से लोगों को हो रहा नुकसान के बारे में बताया गया. जिसके बचाव डॉग लवर्स ने किया था. तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक बार फिर डॉग लवर्स ने कुत्तों की मौतों को लेकर आवाज उठाया है. 

दरअसल, हनमकोंडा जिले में लगभग 300 आवारा कुत्तों की अचानक मौत हो गई. जिसके बाद डॉग लवर्स ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह मामला पशु क्रूरता से जुड़ा है, जिसकी जांच गंभीरता से की जा रही है. 

सरपंच और पंचायत सचिवों पर लगे आरोप

पुलिस में कुत्तों की मौत की जानकारी निमल वेलफेयर एक्टिविस्ट अदुलापुरम गौतम और फरजाना बेगम ने दी. उन्होंने 9 जनवरी को श्यामपेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करावाया. जिसमें यह कहा गया कि तीन दिनों में करीब 300 स्ट्रे डॉग्स को जहर देकर मार दिया गया. इतना ही नहीं मरे हुए कुत्ते के शवों को उनके गांवों के बाहरी इलाके में फेंक दिया गया.

उन्होंने इस पूरे कृत्य में गांवों के सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों की भूमिका का आरोप लगाया है. दर्ज करवाई गई शिकायत के मुताबिक सरपंचों और पंचायत सचिवों ने दो लोगों को पैसे देकर आवारा कुत्तों को जहर दिलवाया और फिर उनके शवों को ठिकाने लगवा दिए. एनिमल एक्टिविस्ट्स ने इस गैरकानूनी और अमानवीय कृत्य के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. 

मेनका गांधी ने दिए जांच के निर्देश

पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच में फोन रिकॉर्डिंग और गवाहों को बयान दर्ज किया गया है. जिसके मुताबिक कार्यकर्ताओं ने आपसी बातचीत में कुत्तों की हत्या की बात स्वीकार की है.

इस मामले में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने भी हस्तक्षे किया है. उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से बात कर के सही तरीके से जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने मरे हुए कुत्ते के पोस्मार्टम कराने का भी आदेश दिया है, जिससे उनके मौते के पीछे का वास्तविक कारण का पता चल सके.