हैदराबाद, 31 जनवरी: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर तीखा हमला बोला.
उन्होंने राव की तुलना पुराने 1,000 रुपये के नोट से करते हुए कहा कि चलन से बाहर हो चुके नोट को रखने पर सजा होती है, ठीक वैसे ही तेलंगाना की जनता अब केसीआर को नहीं चाहती.
रेड्डी ने केसीआर को दी विधानसभा में बहस की चुनौती
रंगारेड्डी जिले के मोगिलिगिड्डा में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रेड्डी ने विपक्षी नेता केसीआर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर केसीआर में हिम्मत है, तो वे विधानसभा सत्र में आकर बहस करें, बजाय अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच शेखी बघारने के.
रेड्डी ने कहा
"आप (केसीआर) अब पुराने 1,000 रुपये के नोट की तरह हैं. पहले उन नोटों की बहुत कीमत थी, लेकिन अब उनका कोई मूल्य नहीं है. तेलंगाना की जनता भी अब आपकी ओर ध्यान नहीं दे रही. अगर कोई प्रतिबंधित नोट अपने पास रखता है, तो उसे जेल जाना पड़ता है."
केसीआर ने कांग्रेस सरकार पर साधा था निशाना
यह बयान केसीआर की उस टिप्पणी के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार अपनी विश्वसनीयता एक साल के भीतर ही खो चुकी है. केसीआर ने यह भी दावा किया था कि अगले विधानसभा चुनाव में बीआरएस फिर से सत्ता में आएगी.
"तेलंगाना की जनता केसीआर को सत्ता में नहीं चाहती"
मुख्यमंत्री रेड्डी ने आगे कहा कि तेलंगाना के लोग अब केसीआर की वापसी में कोई दिलचस्पी नहीं रखते, क्योंकि वे कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बीआरएस का सत्ता में लौटना नामुमकिन है, क्योंकि जनता को अब केसीआर के वादों पर भरोसा नहीं रहा.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)