SRM University Professor Suspension: ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, तमिलनाडु की महिला प्रोफेसर निलंबित; सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाया बवाल
SRM University Professor Suspension: तमिलनाडु के एसआरएम यूनिवर्सिटी में एक असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है. प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंधुर की आलोचना की थी, जिसे भारत का पाकिस्तानी आतंकी कैंपों पर सैन्य हमला बताया जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने की कार्रवाई.
SRM University Professor Suspension: चेन्नई. पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारत की सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सोशल मीडिया के ज़रिए की गई आलोचना एक तमिलनाडु की महिला प्रोफेसर को महंगी पड़ गई. एसआरएम यूनिवर्सिटी, चेन्नई में कार्यरत सहायक प्रोफेसर को विश्वविद्यालय ने ‘अनैतिक गतिविधियों’ के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रोफेसर ने व्हाट्सएप पर एक स्टेटस साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा: 'भारत ने पाकिस्तान में एक बच्चे की हत्या कर दी और दो लोगों को घायल किया. मासूम लोगों की जान लेना बहादुरी नहीं, यह कायरता है और यह न्याय नहीं है.' उन्होंने आगे लिखा कि यह हमला 'रक्तपिपासु और चुनावी स्टंट' का हिस्सा है. इसके बाद एक अन्य पोस्ट में उन्होंने चेतावनी दी कि यह तनाव 'आर्थिक संकट, खाद्य संकट और वर्षों तक जान-माल के नुकसान' की वजह बनेगा.
विश्वविद्यालय की सख्ती: प्रोफेसर का प्रोफाइल भी हटाया गया
एसआरएम यूनिवर्सिटी, जहां प्रोफेसर 2012 से पढ़ा रही थीं, ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया. विश्वविद्यालय की वेबसाइट से उनका प्रोफाइल भी हटा दिया गया है. आधिकारिक तौर पर यह नहीं कहा गया है कि सोशल मीडिया पोस्ट ही निलंबन का कारण है, लेकिन वक्त और घटनाक्रमों की कड़ी को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यही वजह रही.
राजनीतिक संबंधों से जुड़ रहा विवाद
यह भी उल्लेखनीय है कि एसआरएम ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स के मालिक टी.आर. पारिवेंदर हैं, जो इंडिया जननायक कच्ची (IJK) के संस्थापक हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन कर पेराम्बलूर सीट से चुनाव लड़े थे. इस राजनीतिक पृष्ठभूमि को लेकर विवाद और भी गहराता नजर आ रहा है.
और पढ़ें
- भारत-पाक के तनाव के बीच असम के CM हिमंत बिस्वा ने राज्यवासियों से की अपील, कहा, 'बिहू कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएं'
- India Pakistan War: 'हर उकसावे का मिलेगा जवाब', पाक हमले पर जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत, भारत ने दिया सख्त संदेश
- Indian Airlines Advisory: यात्रियों के लिए एयरलाइंस की सख्त एडवाइजरी, अब फ्लाइट से 3 घंटे पहले पहुंचना जरूरी; चेकिंग में लगेगा वक्त