बीच सड़क पर एक तरफ बाघ और दूसरी तरफ गाड़ी की लंबी कतारें, वीडियो में देखें कैसे घंटों तक लगा ट्रैफिक जाम और फिर...
ताडोबा-अंधारी टाइगर रिज़र्व के पास बाघिन ‘मधु’ का एक शावक अचानक सड़क पर बैठ गया, जिससे चंद्रपुर-मोहर्ली मार्ग पर घंटों ट्रैफिक रुक गया. पर्यटक और ग्रामीण दूर खड़े देखते रहे. यह मार्ग बाघों की लगातार आवाजाही के कारण बेहद संवेदनशील माना जाता है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व से सटी सड़क पर एक अनोखी और रोमांचक घटना देखने को मिली. चंद्रपुर-मोहर्ली मार्ग पर अचानक एक बाघ शावक सड़क के बीचोंबीच बैठ गया, जिससे दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. यह घटना गुरुवार को सामने आई और इसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया.
यह विचित्र दृश्य मोबाइल कैमरे में कैद किया आकाश आलाम नामक व्यक्ति ने. वीडियो में साफ दिख रहा है कि ताडोबा की मशहूर बाघिन ‘मधू’ का एक शावक सड़क पर शान से बैठा है, जैसे वह जंगल की सड़क पर भी अपना अधिकार जता रहा हो. उसकी बेफिक्री और शांत मुद्रा ने वहां मौजूद हर व्यक्ति को स्तब्ध कर दिया.
सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें, लोगों में दहशत
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के दोनों तरफ से पर्यटक, स्थानीय निवासी और कई वाहन चालक अपनी जगह पर रुके हुए हैं. कोई भी हिम्मत नहीं कर पा रहा कि शावक को डराकर हटाया जाए या आगे बढ़ा जाए. जंगल में बाघ की मौजूदगी का अर्थ है सावधानी और दूरी, और लोगों ने यही समझदारी दिखाई.
घंटों तक सड़क पर मौजूद लोग बस इस इन्तजार में खड़े रहे कि कब यह नन्हा बाघ आगे बढ़े और वे सुरक्षित मार्ग पर आगे निकल सकें. ताडोबा के जंगलों में बाघों की सक्रियता को देखते हुए ऐसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं, पर सड़क के बीचोंबीच शावक का इस तरह बैठ जाना कम ही देखने को मिलता है.
बफर जोन में लगातार बढ़ रही बाघों की आवाजाही
चंद्रपुर-मोहर्ली मार्ग ताडोबा का बफर जोन माना जाता है. यहां से रोजाना ग्रामीण और पर्यटक आवागमन करते हैं. इस क्षेत्र में बाघ और तेंदुए का दिखना नई बात नहीं है, लेकिन लगातार बढ़ती वन्यजीव आवाजाही के कारण सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है.
मोहर्ली रोड खासकर दोपहिया चालकों के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है. अचानक बाघ के प्रकट होने से जान माल का गंभीर जोखिम बन सकता है. वन विभाग पहले भी इस मार्ग पर सावधानी बरतने और धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दे चुका है.
वन विभाग की अपील: जंगल क्षेत्र में सतर्क रहें
इस घटना के बाद वन विभाग ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वन्यजीव क्षेत्र से गुजरते समय पूरी सावधानी रखें, अनावश्यक हॉर्न न बजाएं और किसी भी वन्यजीव को उकसाने या रास्ता बदलने के लिए मजबूर न करें. यह जंगल उनका घर है और इंसानों को नियमों के साथ चलना जरूरी है.
और पढ़ें
- भारत का नया भूकंप मैप जारी, पूरा हिमालय पहली बार सबसे खतरनाक जोन-6 में हुआ शामिल
- 'हमारे बच्चे घुट रहे हैं, मोदी जी चुप कैसे रह सकते हैं', राहुल गांधी बोले, 'वायु प्रदूषण पर संसद में हो तत्काल बहस'
- 'राहुल-प्रिंयंका को किनारे हो जाना चाहिए', अहमद पटेल के बेटे ने गांधी परिवार पर फोड़ा बिहार में हार का ठीकरा