'केदारनाथ से सोना गायब,' शंकराचार्य ने ऐसा क्या कहा कि सोशल मीडिया पर बरपा हंगामा?

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला होने का आरोप लगाया है. दिल्ली में केदरानाथ मंदिर बनाने को लेकर शंकराचार्य ने कहा कि केदारनाथ धाम दिल्ली में बनेगा ऐसा कहना गलत है. हमारे धर्मस्थान में राजनीति वाले एंट्री कर रहे हैं. केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने का घोटाला हो गया है आखिर इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है.

Social Media
India Daily Live

जो केदारनाथ में साक्षात महादेव, इतिहास, पौराणिक कथा, ऊंचे पर्वतों से गूंजती मंदिर की घंटियां, चोटी पर ऊँ की धुन के लिए जाना जाता है, आज वहीं से विरोध प्रदर्शन और घोटाले की शोर आने लगी है. हालांकि यह आवाज किसी श्रद्धालुओं की नहीं बल्कि मंदिर के पुजारी और पुरोहितों की है. दरअसल ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने केदारनाथ धाम में 228 किलो सोने का घोटाला होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीते सोमवार को मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री से निकलने के बाद यह बात कही.

इस दौरान मीडिया ने जब उनसे पूछा कि दिल्ली में केदारनाथ धाम जैसा मंदिर बनाने की बात हो रही है, इस पर आपकी क्या राय है. तो इस पर तीखा जवाब देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों की एक परिभाषा और नियम तय है. इसलिए केदारनाथ धाम नहीं बनाया जा सकता है. शंकराचार्य ने कहा, शास्त्रों के द्वादश ज्योतिर्लिंग की बात कही गई है. केदारनाथ धाम दिल्ली में बनेगा ऐसा कहना गलत है. हमारे धर्मस्थान में राजनीति वाले एंट्री कर रहे हैं. केदारनाथ धाम से 228 किलो सोने का घोटाला हो गया है आखिर इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है.

'केदारनाथ हिमालय पर ही होगा...'

शंकराचार्य ने आगे कहा, 'सोमनाथ सौराष्ट्र यानी गुजरात में ही होगा, केदारनाथ हिमालय पर ही होगा. उसका कोई प्रतिरूप नहीं हो सकता. यदि हम उसे दिल्ली में बनाना चाहें तो गलत है. केदारनाथ एक है और जहां है, वहीं रहेगा. शास्त्र से अलग कुछ होगा तो हम उसे गलत ही कहेंगे'.

'केदारनाथ धाम में सोने का घोटाला हो गया...'

ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि केदारनाथ में सोने का घोटाला हो गया. इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाया जाता है. वहां घोटाला करने के बाद अब दिल्ली में केदारनाथ बन रहा है. अब एक और घोटाला हो जाएगा.

 

'केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब...'

दरअसल बीते साल केदारनाथ धाम के पुजारी ने आरोप लगाया था कि 125 करोड़ रुपये की कीमत के सोने का घोटाला हो गया है. यह सोना मंदिर में होना था लेकिन उसके स्थान पर ब्रास का इस्तेमाल किया गया. हालांकि इन आरोपों को मंदिर समिति ने खारिज कर दिया था. आज फिर से उसी आरोप को ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने दोहराते हुए कहा, 'केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब हुआ है. कोई जांच नहीं हुई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है. अब कह रहे हैं दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनेगा. ऐसा कभी नहीं हो सकता है'.

दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास

बता दें कि बीते बुधवार को ही दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर का शिलान्यास हुआ है. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे. इसके विरोध में केदारनाथ धाम के पुजारियों ने प्रदर्शन किया था. सभी का कहना है कि ऐसा करना गलत है.