menu-icon
India Daily
share--v1

उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल टूटी, 36 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

दिवाली के दिन उत्तराखंड में एक टनल में भूस्खलन हुआ है. टनल में 36 मजदूर फंस हुए हैं. यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है

auth-image
Gyanendra Sharma
उत्तराखंड में निर्माणाधीन टनल टूटी, 36 मजदूरों के फंसे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी

नई दिल्ली: दिवाली के दिन उत्तराखंड में एक टनल में भूस्खलन हुआ है. टनल में 36 मजदूर फंस हुए हैं.  यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी के तहत सिलक्यारा से डंडालगांव तक सुरंग का निर्माण भी हो रहा है. वहीं, सूचना मिलते ही बचाव टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई है. 

टनल से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. निर्माणाधीन टनल में कार्यदायी संस्था NHIDCL की मशीनरी मलबा हटाने का कार्य कर रही है. टनल के अंदर फंसे सभी मजदूर सुरक्षित बताए जा रहे हैं, और उनके पास ऑक्सीजन सिलेंडर है. यह टनल ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का हिस्सा है. इसकी लंबाई 4.5 कीमी है. इसका निर्माण हो रहा है और 2024 तक पूरा होने की संभावना है. सुरंग का निर्माण एनएचआईडीसीएल के निर्देशन में नवयुगा कंपनी कर रही है.

उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि सिल्कयारा टनल में शुरुआती बिंदु से करीब 200 मीटर पहले सुरंग का एक हिस्सा टूट गया है. सुरंग का निर्माण कार्य देख रहे HIDCL के अधिकारियों के मुताबिक, करीब 36 लोग फंसे हुए हैं सुरंग में और उन्हें सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस बल, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हम जल्द ही सभी लोगों को सुरक्षित बचा लेंगे.

बताया जा रहा है कि टनल के अंदर 40 से ज्यादा मजूदर काम कर रहे थे. जिला आपदा प्रबंधन उत्तरकाशी ने इस हादसे की पुष्टि की है. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों का रेस्क्यू किया जा रहा है. मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पांच 108 एंबुलेंस तैनात की गई हैं.