menu-icon
India Daily

BJP बनाएगी एक ट्रिलियन ‘महाझूठ’ का रिकॉर्ड- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस दावे को झूठ करार दिया कि राज्य की अर्थव्यवस्था अगले चार वर्ष में एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर लेगी. 

Shilpa Shrivastava
SP President Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस दावे को झूठ करार दिया कि राज्य की अर्थव्यवस्था अगले चार वर्ष में एक ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य को हासिल कर लेगी. यादव ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में भाजपा के आर्थिक वादों के लिए उसपर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा सिर्फ एक ट्रिलियन झूठ का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं.

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की तरफ से फिर से ये जुमला उछाला जा रहा है कि अगले चार वर्ष में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी. यादव ने कहा, आज की विकास दर के हिसाब से ये असंभव है, इसीलिए ये एक ‘महाझूठ’ है. सरकार के खजाने में भ्रष्टाचार की सेंध लगी है. निवेश जमीन पर नहीं उतरा है. 

हाथ में पैसा नहीं है, क्रय शक्ति कहां से आएगी- अखिलेश

किसान व्यापारी और उद्योगपति सब अपने काम को लेकर त्रस्त हैं. बेरोजगारी-बेकारी प्रदेश में गरीबी के नये अध्याय लिख रही है. लोगों के हाथ में पैसा नहीं है तो क्रय शक्ति कहां से आएगी. श्रमिक-मजदूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहां से आयेगा.

उन्होंने कहा, जनता कह रही है कि हमें तो यह बताएं कि महंगाई कितनी कम होगी. हमारी आमदनी कितनी बढ़ेगी. युवाओं को नौकरी कैसे मिलेगी. दवाई-पढ़ाई के खर्चे कैसे कम होंगे. दुकानदारी-कारोबार कैसे बंद होने से बचेगा.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)