menu-icon
India Daily

दक्षिण बंगाल में मौसम लेगा करवट, घना कोहरा और सर्दी की होगी वापसी; पढ़ें वेदर अपडेट

फरवरी की शुरुआत में कोलकाता में सर्दी लगभग खत्म हो जाती है. पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जिससे ठंड कम महसूस हो रही है. लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान फिर से गिर सकता है.

princy
Edited By: Princy Sharma
दक्षिण बंगाल में मौसम लेगा करवट, घना कोहरा और सर्दी की होगी वापसी; पढ़ें वेदर अपडेट
Courtesy: Pinterest

Bengal Weather Update: फरवरी की शुरुआत में कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में ठंड लगभग खत्म हो गई थी. पिछले कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के कारण सर्दी का एहसास भी कम हो गया था. न्यूनतम तापमान लगातार 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है, जिससे ठंड का मिजाज फीका पड़ गया है. लेकिन जो लोग सोच रहे थे कि अब ठंड पूरी तरह खत्म हो गई है, उनके लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी चौंकाने वाली हो सकती है.  

मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय जिलों में तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है. यानी कोलकाता और आसपास के इलाकों में ठंड फिर से लौट सकती है. इसके अलावा, कुछ जिलों में घना कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है. तापमान में गिरावट के साथ ही ठंडी हवाएं भी महसूस की जा सकती हैं. वहीं, शीतकालीन तूफान (विंटर स्टॉर्म) की वापसी की भी संभावना है, जिससे कुछ जगहों पर ठंड अचानक बढ़ सकती है.  

कैसा रहेगा कोलकाता और बंगाल का मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि आज से 7 फरवरी तक कोलकाता और दक्षिण बंगाल के जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. यानी इन इलाकों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन तापमान में हल्की गिरावट देखी जा सकती है.  उत्तर बंगाल में भी 7 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि, ठंडी हवाएं कुछ जगहों पर ठंडक बढ़ा सकती हैं.  

कोलकाता में तापमान कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कोलकाता का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 1.5 डिग्री अधिक था. वहीं, आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है. 

हवा में नमी और कोहरे का असर

कोलकाता में अधिकतम सापेक्ष आर्द्रता 93 प्रतिशत और न्यूनतम 73 प्रतिशत दर्ज की गई है. यानी सुबह के समय हल्का कोहरा और दिन में हल्की उमस महसूस हो सकती है.