सरफराज अहमद ने की पनामा मंदिर में पूजा, शशि थरूर ने की तारीफ, वीडियो पोस्ट कर कही ये बात

मंदिर दौरे से पहले, थरूर ने पनामा में भारतीय समुदाय को संबोधित किया और कहा कि भारत केवल शांति चाहता है, लेकिन हमारे सीमा के दूसरी ओर के मित्र इस इच्छा का सम्मान नहीं करते.

Imran Khan claims

कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने पनामा में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का दौरा किया और वहां के खूबसूरत मंदिर में प्रार्थना की. यह दौरा तब हुआ जब प्रतिनिधिमंडल पनामा में था ताकि पाकिस्तान से उत्पन्न होने वाले आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख प्रस्तुत कर सके.

सरफराज अहमद ने की मंदिर में पूजा
शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इस दौरे का जिक्र करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के सांसद सरफराज अहमद की सराहना की. उन्होंने बताया कि सरफराज ने अपने हिंदू और सिख सहयोगियों के साथ मंदिर में प्रार्थना की, जो एकता का प्रेरक दृश्य था. थरूर ने लिखा, “सर्वदलीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने पनामा सिटी में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र का दौरा किया और वहां के सुंदर मंदिर में प्रार्थना की. यह देखकर भावुक हुआ कि हमारे मुस्लिम सहयोगी सरफराज अहमद ने अपने हिंदू और सिख सहयोगियों के साथ मंदिर में हिस्सा लिया. जैसा कि उन्होंने बाद में दर्शकों से कहा, ‘जब बुलाने वालों को कोई ऐतराज नहीं, तो जाने वालों को ऐतराज क्यों होगा?’” प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने मंदिर में प्रार्थना की और आरती की, जैसा कि एक वीडियो में दिखाया गया है.

प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन शामिल
थरूर के अलावा, प्रतिनिधिमंडल में लोक जनशक्ति पार्टी की शांभवी चौधरी, जेएमएम के सरफराज अहमद, तेलुगु देशम पार्टी के जी एम हरिश बालायगी, भारतीय जनता पार्टी के शशांक मणि त्रिपाठी, तेजस्वी सूर्या, और भुवनेश्वर के लता, शिवसेना के मलिकार्जुन देवड़ा और मिलिंद देवड़ा, और अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधु शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल अपनी कूटनीतिक यात्रा के तीसरे चरण में पनामा पहुंचा था. इससे पहले यह अमेरिका और गुयाना गया था और अगले पड़ाव में ब्राजील और कोलंबिया जाएगा.
 

India Daily