'मुझे लगता है कि...', GST रिफॉर्म और बिहार SIR पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ये क्या कह दिया?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जीएसटी सुधारों को लेकर कहा कि अब यह व्यवस्था पहले से अधिक न्यायपूर्ण है और आम लोगों के लिए बेहतर साबित होगी. चुनावी मतदाता सूची की खामियों पर उन्होंने चुनाव आयोग से पारदर्शी कदम उठाने की अपील की. वहीं, कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर उन्होंने साफ कहा कि यह मामला अब खत्म हो चुका है और उस पर और चर्चा की जरूरत नहीं है.
तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक प्रेस बातचीत में जीएसटी सुधारों, मतदाता सूची की गड़बड़ियों और कांग्रेस के विवादित ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हालिया बदलावों से कर व्यवस्था अधिक सरल और न्यायपूर्ण होगी. चुनाव आयोग को मतदाता सूची की खामियों को दूर करने के लिए तकनीकी उपाय अपनाने चाहिए. वहीं, कांग्रेस के 'बिड़ी और बिहार' वाले ट्वीट पर उन्होंने कहा कि यह अध्याय बंद हो चुका है और अब उस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है.
शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से जीएसटी दरों को सरल बनाने की मांग कर रही थी. पहले चार दरों की प्रणाली जटिल और लोगों के लिए परेशान करने वाली थी. अब जब सरकार ने इसे कम करने का प्रयास किया है, तो यह निश्चित रूप से लोगों के लिए राहत लेकर आएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का रुख हमेशा से यह रहा है कि दरें दो हों या फिर आदर्श रूप से केवल एक दर हो, ताकि आम नागरिकों और कारोबारियों को कर व्यवस्था समझने और उसका पालन करने में आसानी हो.
मतदाता सूची की खामियों पर चिंता
थरूर ने चुनावी मतदाता सूची में खामियों की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि डुप्लिकेट नाम, मृत मतदाताओं के नाम बने रहना, पते बदलने पर नए पते पर नाम जुड़ना और पुराने पते से नाम न हटना जैसी समस्याएं लंबे समय से मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि अगर यह गड़बड़ियां बड़े पैमाने पर हो रही हैं, तो चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि डिजिटल तकनीक की मदद से एल्गोरिद्म तैयार कर ऐसी समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है.
विवादित ट्वीट पर सफाई
हाल ही में कांग्रेस के केरल यूनिट के आधिकारिक अकाउंट से एक विवादित ट्वीट किया गया था, जिसमें 'बिड़ी और बिहार' का उल्लेख था. हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने कहा कि यह मामला अब खत्म हो चुका है और उस पर और बहस करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी कहना था, कहा जा चुका है और पार्टी ने ट्वीट हटाकर सही कदम उठाया है.