Sharad Pawar praises Gautam Adani: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ शरद पवार ने एक बार फिर गौतम अडानी की तारीफ की है. दरअसल, पुणे के बारामती में टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य में आने वाली लागत में गौतम अडानी ने मदद की है. इसी कारण शरद पवार ने उद्योगपति की तारीफ की है.
शनिवार को बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में रोबोटिक लैब का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर शरद पवार ने संबोधित करते हुए गौतम अडानी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी की वजह से इंजीनियरिंग फील्ड में तेजी से बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का पहला सेंटर बना रहे हैं. इसके निर्माण में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है.
उन्होंने कहा कि AI सेंटर के निर्माण में आने वाली लागत के लिए फंड की व्यवस्था हो चुकी है. उन्होंने कहा कि गौतम अडानी का नाम लेना ही होगा, उन्होंने 25 करोड़ रुपये का चेक संस्था को भेजा है. शरद पवार ने कहा कि मशीन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और कम्प्यूटर जानने-समझने वाले मैनपॉवर की आज हर क्षेत्र में काफी जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस ध्यान में रखते हुए विद्या प्रतिष्ठान ने बारामती में करीब 4 हजार वर्ग फीट में पहली स्मार्ट फैक्ट्री बनाने का निर्णय लिया है, जिसका काम शुरू कर दिया गया है.
शरद पवार ने कहा कि सेंटर निर्माण में आर्थिक मदद के लिए मैंने अपील की थी, जिसके बाद 'फर्स्ट सिफोटेक' कंपनी ने 10 करोड़ रुपए दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए फर्स्ट सिफोटेक को धन्यवाद. साथ ही गौतम अडानी का भी धन्यवाद. शरद पवार ने कहा कि गौतम अडानी का भी नाम लेना होगा. उन्होंने मदद की खातिर 25 करोड़ का चेक दिया है.
शरद पवार ने इस मौके पर बताया कि बारामती में किसानों की मदद के लिए 17 से 22 जनवरी तक एग्रीकल्चर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लाखों किसान हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी, युवा शक्ति को सशक्त बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हमेशा कहा जाता है कि भारत युवाओं का देश है, इसलिए हमें युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण देने के लिए तैयार रहना चाहिए.
बता दें कि शरद पवार की एनसीपी, महाराष्ट्र के महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल है. MVA में शामिल उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने हाल ही में धारावी पुनर्विकास प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अडानी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला था. इसके बाद अब शरद पवार ने गौतम अडानी की तारीफ की है.
बता दें कि पहले भी शरद पवार, गौतम अडानी की तारीफ कर चुके हैं. हिंडनबर्ग मुद्दे को लेकर इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर निशाना साधा था. उस दौरान भी शरद पवार ने कहा था कि पीएम मोदी और गौतम अडानी के रिश्तों को लेकर निशाना साधने का कोई फायदा नहीं है.