जहां हुई 3 छात्रों की मौत उसी ओल्ड राजेंद्र नगर में फिर आया पानी का सैलाब, 15 मिनट की बारिश ने खोली सिस्टम की पोल

दिल्ली के जिस ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन दिन पहले तीन छात्रों की एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से मौत हो गई थी. उसी ओल्ड राजेंद्र नगर में आज मात्र 15 मिनट की मूसलाधार बारिश में पानी का सैलाब आ गया. हादसे के तीन दिन बाद भी इलाके के नालों की सफाई नहीं हो सकी है. हालांकि इस बारिश का प्रदर्शकारी छात्रों पर कोई असर नहीं हुआ है और वे अभी भी वहां डंटे हुए हैं.

social media
India Daily Live

Old Rajinder Nagar News:  दिल्ली के जिस ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन दिन पहले तीन छात्रों की पानी में डूबकर मौत हो गई थी उसी ओल्ड राजेंद्र नगर में आज फिर से पानी का सैलाब आ गया. ओल्ड राजेंद्र नगर की राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन दिन पहले यह हादसा हुआ था. हादसे के तीन दिन बाद भी इलाके में नालों की सफाई नहीं हुई है, जिसके कारण आज दिल्ली में मूसलाधार बारिश होने पर फिर से ओल्ड राजेंद्र नगर का इलाका पानी-पानी हो गया. ओल्ड राजेंद्र नगर से जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानों यहां कोई समंदर बह रहा है.

आप विधायक ने लिया हालातों का जायजा
मूसलाधार बारिश के बाद आप विधायक दुर्गेश पाठक एमसीडी की टीम के साथ ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. पूरे इलाके में कमर तक पानी जमा हो गया है.