कांग्रेस नेता हिदायतुल्लाह की दिनदहाड़े हत्या, मस्जिद से निकलते ही हमलावर ने चाकू से गोदा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिदायतुल्लाह पटेल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. मस्जिद से नमाज पढ़कर तुरंत निकलते ही हमालवर ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी.

Social Media
Shanu Sharma

महाराष्ट्र के अकोला जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिदायतुल्लाह पटेल की मस्जिद में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. नमाज के बाद हुए इस हमले में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है.

महाराष्ट्र की राजनीति उस वक्त दहल गई, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हिदायतुल्लाह पटेल की मस्जिद के भीतर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी गहरी चिंता पैदा कर दी है.

मस्जिद में नमाज के बाद हुआ हमला

हिदायतुल्लाह पटेल मोहाला गांव की जामा मस्जिद में मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे नमाज अदा करने पहुंचे थे. नमाज पूरी कर जैसे ही वह मस्जिद से बाहर निकलने वाले थे, तभी एक युवक ने उन पर अचानक चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने बेहद नजदीक से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला.

सीने और गले पर किए गए कई वार

पुलिस के मुताबिक, हिदायतुल्लाह के सीने और गले पर चाकू से कई गहरे वार किए गए थे. अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी हालत मौके पर ही गंभीर हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

घटना के बाद इलाके के CCTV फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जांच का अहम हिस्सा बन गए हैं. वीडियो में हिदायतुल्लाह खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं और लोग उन्हें सहारा देकर मस्जिद से बाहर ले जा रहे हैं. पुलिस ने इन फुटेज को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी है, ताकि हमले की सटीक टाइमलाइन और परिस्थितियों को स्पष्ट किया जा सके.

पुरानी रंजिश में हत्या का आरोप

पुलिस ने इस मामले में 22 वर्षीय आरोपी उबेद खान उर्फ कालू खान को गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी और हिदायतुल्लाह के परिवार के बीच पुरानी रंजिश थी. इसी विवाद के चलते हमले को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. आरोपी को मंगलवार रात करीब 8 बजे हिरासत में लिया गया और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. हिदायतुल्लाह पटेल 2019 में अकोला लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके थे और क्षेत्र में उनकी मजबूत पहचान थी.