menu-icon
India Daily
share--v1

बुरा फंसीं 'लप्पू सा सचिन...' कहने वाली मिथिलेश भाटी, कानूनी कार्रवाई करने जा रहीं सीमा हैदर!

Seema Haider: ‘लप्पू सा सचिन झींगुर सा लड़का’ कहने मिथिलेश भाटी के खिलाफ सीमा हैदर कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही हैं.

auth-image
Sagar Bhardwaj
बुरा फंसीं 'लप्पू सा सचिन...'  कहने वाली मिथिलेश भाटी, कानूनी कार्रवाई करने जा रहीं सीमा हैदर!

नई दिल्ली: ‘लप्पू सा सचिन झींगुर सा लड़का’ कहने वाली सीमा हैदर और सचिन मीणा की पड़ोसन मिथिलेश भाटी बुरी फंस गई हैं. सीमा हैदर ने उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

दरअसल मिथिलेश भाटी का वह वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें उन्होंने सचिन को लप्पू और झींगुर कहा था. जिस वीडियो की वजह से वह रातोंरात चर्चा का विषय बन गई थीं अब वही वीडियो उनके लिए आफत बन गया है.

'यह भारत के हर पति का अपमान'

सीमा हैदर के वकील ने मिथिलेश भाटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने की चेतावनी दी है. सीमा के वकील एपी सिंह ने कहा कि सचिन के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना भारत के हर पति का अपमान है.

बता दें कि एक मीडिया इंटरव्यू में मिथिलेश भाटी ने सचिन को झींगुर सा और लप्पू सा कहा था. इस इंटरव्यू के बाद मिथिलेश रातोंरात चर्चा का विषय बन गई थीं. अब सीमा हैदर मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रही हैं.

एसपी सिंह ने कहा कि यह भारत के हर पति का अपमान है. उन्होंने कहा, 'हमारे विविधतापूर्ण देश में त्वचा के रंग और शारीरिक विशेषताओं के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की योजना बना रहे हैं.'

'मैंने किसी का अपमान नहीं किया'
वहीं, मिथिलेश भाटी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैंने किसी का अपमान नहीं किया है. मिथिलेश ने कहा, 'मुझे गुस्सा आ गया था  इसलिए मेरे मुंह से ये शब्द निकल गए. हमारे यहां बोलचाल में ऐसी भाषा का इस्तेमाल आमतौर पर होता है. लोग मुझे लप्पी कहते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं लप्पी बन जाऊंगी. मैंने किसी का अपमान नहीं किया है.'

यह भी पढ़ें: Independence Day: मणिपुर के सिनेमाघरों में 20 साल बाद दिखाई जाएगी हिंदी फिल्म, इस वजह से लगा दिया गया था बैन