क्रोएशिया में भारतीय दूतावास की सुरक्षा में सेंध, खालिस्तानी समर्थकों ने हटाया भारत का राष्ट्रीय ध्वज

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कट्टरपंथी कार्यकर्ताओं ने आधी रात को राजनयिक परिसर में घुसपैठ कर कथित तौर पर भारत के झंडे को हटाकर उसकी जगह खालिस्तानी ध्वज फहरा दिया.

ani
Sagar Bhardwaj

 भारत सरकार ने गुरुवार को क्रोएशिया के जाग्रेब स्थित अपने दूतावास में घुसपैठ और तोड़फोड़ की घटना की निंदा की. अधिकारियों ने कहा कि यह कृत्य भारत विरोधी तत्वों द्वारा किया गया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि कट्टरपंथी कार्यकर्ताओं ने आधी रात को राजनयिक परिसर में घुसपैठ कर कथित तौर पर भारत के झंडे को हटाकर उसकी जगह खालिस्तानी ध्वज फहरा दिया. यह घटना 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस से कुछ ही दिन पहले घटी जिस समय दुनियाभर में भारतीय दूतावासों सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.

भारत ने दिया वियना कन्वेंशन का हवाला

भारत ने 22 जनवरी 2026 को जारी एक औपचारिक बयान में अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उल्लंघन की गंभीरता पर जोर दिया.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि वियना कन्वेंशन के तहत राजनयिक परिसर को लांघा नहीं जा सकता और उनकी रक्षा की जानी चाहिए. इसके बाद हमने दिल्ली और जाग्रेब दोनों जगह क्रोएशियाई अधिकारियों के साथ इस मामले को मजबूती से उठाया है.
भारत सरकार ने क्रोएशियाई अधिकारियों से उन अपराधियोंको जवाबदेह ठहराने की मांग की है जिन्होंने निंदनीय और अवैध कृत्य किये हैं.

चरमपंथी गतिविधि का स्वरूप

जाग्रेब में हुई तोड़फोड़ की घटना पिछले तीन सालों में लंदन, सेन फ्रांसिस्को, और टोरंटो जैसे शहरों में हुई भारतीय राजनयिक मिशनों पर हुए  समान हमलों की श्रृंखला के बाद हुई है. उन घटनाओं में, अलग सिख राज्य की वकालत करने वाले प्रो-खालिस्तान समूहों ने भारतीय उच्च आयोगों और वाणिज्य दूतावासों को निशाना बनाया. उन्होंने अक्सर भारत के झंडे को हटाकर अपना बैनर लगाने की कोशिश की.

भारत लगातार मेजबान राष्ट्रों से अपने राजनयिकों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा बढ़ाने के बारे में कहता आया है क्यों कि इस तरह के कृत्य चरमपंथी प्रचार के लिए एक प्लेटफॉर्म की तरह काम करते हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऐसे कृत्य इनके पीछे वालों के चरित्र और इरादों को भी उजागर करते हैं और हर जगह कानून प्रवर्तन अधिकारियों को इन पर ध्यान देना चाहिए.

राजनयिक परिणाम

 यह घटना ऐसे समय में हुई है जब भारत और क्रोएशिया ने हाल ही में रक्षा से लेकर डिजिटल प्रौद्योगिकी तक के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का काम किया है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल जाग्रेब की ऐतिहासिक यात्रा की थी जहां दोनों देशों ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों में सहयोग करने का संकल्प लिया था.

क्रोएशिया ने शुरू की जांच

खबरों के मुताबिक, क्रोएशिया ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं जाग्रेब स्थित भारतीय दूतावास ने राष्ट्रीय ध्वज को फिर से फहरा दिया है और गणतंत्र दिवस के दिन किसी भी तरह की घटना से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं.