टोल प्लाजा पर चल रही थी चेकिंग, स्कूटी सवार ने भागने के लिए कॉन्स्टेबल को मारी टक्कर, खौफनाक वीडियो आया सामने
तेलंगाना के यादाद्री-भुवनगिरी ज़िले के पंतंगी टोल प्लाज़ा पर मंगलवार शाम बड़ा हादसा हुआ. वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटर सवार ने ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल कॉन्स्टेबल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने आरोपी की पहचान हैदराबाद निवासी विशाल के रूप में की है और मामले की जांच जारी है.
तेलंगाना में मंगलवार की शाम सड़क पर क़ानून लागू करने वाले एक पुलिसकर्मी पर तेज़ रफ्तार लापरवाही भारी पड़ गई. हैदराबाद निवासी एक युवक ने स्कूटर से ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी. वारदात के तुरंत बाद युवक मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह मामला राज्यभर में चर्चा का विषय बन गया है. घायल कॉन्स्टेबल की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.
यादाद्री-भुवनगिरी ज़िले के पंतंगी टोल प्लाज़ा पर मंगलवार शाम करीब 6.30 बजे ट्रैफिक पुलिस की टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. विजयवाड़ा से हैदराबाद की ओर जा रहे वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद कॉन्स्टेबल आसिफ ने एक स्कूटर सवार को रुकने का इशारा किया. लेकिन स्कूटर सवार रुका नहीं, बल्कि तेज रफ्तार से सीधे कॉन्स्टेबल को टक्कर मार दी और फरार हो गया. यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
कॉन्स्टेबल की हालत
इस टक्कर में कॉन्स्टेबल आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके शरीर पर तीन जगह गहरी चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए यशोदा अस्पताल रेफर किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, कॉन्स्टेबल की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है.
आरोपी की पहचान
हादसे के बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान हैदराबाद निवासी विशाल के तौर पर हुई है. पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी हुआ ऐसा मामला
गौरतलब है कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी इसी साल मई में बेंगलुरु के कोरमंगला में भी एक पुलिसकर्मी सड़क हादसे का शिकार हुआ था. उस वक़्त नंदा कृष्णा नामक युवक ने शराब के नशे में गाड़ी चलाई और वन-वे सड़क पर पुलिस को टक्कर मार दी थी. आरोपी ने चेतावनियों को नज़रअंदाज़ किया, बैरिकेड तोड़े और यहां तक कि पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की. और उसकी गाड़ी बैरिकेड और दूसरी गाड़ियों से टकरा गई थी, इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था.
और पढ़ें
- Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एशिया क्रिकेट काउंसिल ने दी चेतावनी, मैच के टिकट से जुड़ा है मामला
- India Mobile Exports: आत्मनिर्भर भारत की बड़ी छलांग, अब दुनिया खरीद रही है ‘मेड इन इंडिया’ मोबाइल, 10 साल में 127 गुना बढ़ा निर्यात
- Coolie Certificate Controversy: रजनीकांत की 'कुली' पर विवाद नहीं हो रहे खत्म, जानें अब मेकर्स क्यों पहुंचे हाइकोर्ट?