menu-icon
India Daily
share--v1

कमलनाथ और दिग्विजय की जुगलबंदी पर सिंधिया का वार, कांग्रेस के मेनिफेस्टो को क्यों करार दिया गहरा गड्ढा?

MP assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा हमला बोला है.

auth-image
Avinash Kumar Singh
कमलनाथ और दिग्विजय की जुगलबंदी पर सिंधिया का वार, कांग्रेस के मेनिफेस्टो को क्यों करार दिया गहरा गड्ढा?

नई दिल्ली:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ा हमला बोला है. सिंधिया ने कहा, "चुनावों के लिए कांग्रेस के वादों की सूची में एक गहरा गड्ढा है. सूची बहुत लंबी है लेकिन इसमें की गयी कोई भी गारंटी पूरी नहीं होगी. ऐसे वादे करना बहुत आसान है लेकिन अपने वादों को पूरा करना चुनौती है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने 15 महीने के अपने शासन के दौरान राज्य को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था. मेरा मानना ​​है कि लोग कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेंगे"

कमलनाथ और दिग्विजय की जुगलबंदी पर सिंधिया का वार

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका काम है हर चीज पर कब्जा करना और उसे तोड़ देना. मेरी सोच है कि हमें अपने काम पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए न कि दूसरे क्या कर रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. मेरी सोच हमेशा विकास, लोगों की प्रगति और मजबूती पर ध्यान केंद्रित करने की रही है. समझने वाली बात यह है कि अगर उनके कमलनाथ और  दिग्विजय सिंह के बीच ऐसा समीकरण है, तो जनता की स्थिति क्या होगी? दरअसल बीते दिनों कांग्रेस ने वचन पत्र जारी करने के लिए मंच सजाया था. इस दौरान चुनाव की कमान संभाल रहे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन के दौरान 'कपड़े फाड़ने' वाली बात का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया था.

सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस PM मोदी का ग्वालियर दौरा

पीएम मोदी के ग्वालियर दौरे को लेकर सिंधिया ने कहा कि ''सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस पर 21 अक्टूबर को अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर ग्वालियर आने के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं. संस्था ही नहीं, बल्कि पूरा ग्वालियर शहर उनके स्वागत के लिए उत्साहित है."

विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर सिंधिया का बड़ा बयान

आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा "मैं बीजेपी का सिपाही हूं और एक साधारण कार्यकर्ता हूं. प्रत्येक कार्यकर्ता को नेतृत्व की इच्छा के अनुसार काम करना है. हम सभी को संगठन के दिखाए रास्ते पर चलकर काम करना है."

राज्य की 230 सीटों पर मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं.  22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग की तारीख में होगा बदलाव? पूर्व CM रमन सिंह की मांग के बाद चर्चाएं तेज