menu-icon
India Daily

'हमने पाक के 5 फाइटर जेट मार गिराए, S-400 बना गेमचेंजर', ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बोले IAF प्रमुख

भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को इस ऑपरेशन की सफलता का खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय बलों ने पांच पाकिस्तानी जेट विमानों और एक एईडब्लू एंड सी विमान को मार गिराया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Operation Sindoor
Courtesy: X

Operation Sindoor: भारतीय वायुसेना (IAF) ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने शनिवार को इस ऑपरेशन की सफलता का खुलासा करते हुए बताया कि भारतीय बलों ने पांच पाकिस्तानी जेट विमानों और एक एईडब्लू एंड सी विमान को मार गिराया. यह पहली बार है जब किसी उच्च अधिकारी ने सीमा पार आतंकवाद विरोधी अभियान में नष्ट किए गए पाकिस्तानी विमानों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि की है.

बेंगलुरु में आयोजित एयर चीफ मार्शल एल.एम. कात्रे स्मृति व्याख्यान में बोलते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा, "हमारे पास पांच विमानों के मार गिराने की पुष्टि हुई है और एक बड़ा विमान, जो या तो ईएलआईएनटी विमान हो सकता है या एईडब्लू&सी विमान, जिसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से मार गिराया गया. यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार गिराने का मामला है, जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं." उन्होंने इस सफलता का श्रेय मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति को दिया.

ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग में मिली पूरी आजादी 

वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन की योजना बनाने और उसके कार्यान्वन में मिली आजादी पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हमें बहुत साफ़ निर्देश दिए गए थे. हम पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया था... अगर कोई बाधाएं थीं, तो वे स्व-निर्मित थीं... हमने तय किया कि कितना आगे बढ़ना है... हमें योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने की पूरी आज़ादी थी." उन्होंने तीनों सेनाओं के बीच समन्वय और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की भूमिका की भी सराहना की.

"एस-400 बना गेम-चेंजर

ऑपरेशन में भारत की वायु रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन शानदार रहा. वायुसेना प्रमुख ने हाल ही में एस-400 सिस्टम को गेम-चेंजर बताते हुए कहा, "हमारी वायु रक्षा प्रणालियों ने शानदार काम किया है. एस-400 प्रणाली की रेंज ने दुश्मन के विमानों को उनके लंबी दूरी के ग्लाइड बमों का उपयोग करने से रोका. वे हमारी डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब नहीं रहे." इस अभियान में लंबी दूरी के सटीक हथियारों का उपयोग किया गया, जिसमें नागरिक हताहतों से बचने पर विशेष ध्यान दिया गया.

आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमला

वायुसेना प्रमुख ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय पर किए गए हमले की तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने कहा, "यहां लगभग कोई अवशेष नहीं बचा है... आस-पास की इमारतें लगभग सुरक्षित हैं... हमारे पास न केवल सैटेलाइट इमेजेस हैं, बल्कि स्थानीय मीडिया से भी तस्वीरें हैं, जिनके माध्यम से हम अंदर की तस्वीरें प्राप्त कर सकते हैं."