menu-icon
India Daily

देवदूत बना आरपीएफ जवान, चलती ट्रेन पर चढने की कोशिश में बाल-बाल मरने से बचा शख्स, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई के अंधेरी स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है, इसके बाद वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है और मरने से बाल-बाल बच जाता है. लेकिन उसे देख आरपीएफ जवान तुरंत उसकी जान बचा लेता है.

antima
Edited By: Antima Pal
देवदूत बना आरपीएफ जवान, चलती ट्रेन पर चढने की कोशिश में बाल-बाल मरने से बचा शख्स, वायरल हुआ वीडियो
Courtesy: social media

Mumbai News: सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है जिन्हें लोग देखकर हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो मुंबई के अंधेरी स्टेशन का सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स चलती हुई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा है, इसके बाद वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है और मरने से बाल-बाल बच जाता है. लेकिन उसे देख आरपीएफ जवान तुरंत उसकी जान बचा लेता है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई ये ही कह रहा है कि मुंबई के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

चलती ट्रेन पर चढने की कोशिश में बाल-बाल मरने से बचा शख्स

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन पकड़ने की कोशिश में एक यात्री फिसल गया ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच गैप में गिरने ही वाला था, लेकिन तभी रेलवे सुरक्षा बल के सतर्क जवान ने यात्री को खींच लिया. उस शख्स के लिए आरपीएफ जवान देवदूत बनकर आ गया. जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार यानी 16 फरवरी की है, जब लोक शक्ति एक्सप्रेस (22927) अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 से रवाना हो रही थी.

सामने आई जानकारी के मुताबिक अंधेरी के सेवन बंग्लोज इलाके के निवासी राजेंद्र मंगीलाल अहमदाबाद जाने के लिए ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे. लेकिन वे देरी से स्टेशन पहुंचे और जल्दबाजी में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे. इसके बाद ट्रेन में जल्दबाजी में चढ़ते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में फंस गए और खुद की जान जोखिम में डाल दी. इसके बाद वहां मौजूद ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पहुप सिंह ने तुरंत  राजेंद्र मंगीलाल की जान बचाई. 

देवदूत बना आरपीएफ जवान

असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पहुप सिंह ने झपटकर मंगीलाल को प्लेटफॉर्म पर खींच लिया. जिसेक बाद उनकी जान बाल-बाल बची और आरपीएफ जवान की मदद से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया और शख्स की जान बच गई.