menu-icon
India Daily

भारत-पाक तनाव के बीच ट्रेन में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, RPF ने बड़ी साजिश को किया फेल!

आरपीएफ ने तत्काल इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. हालांकि, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बैग किसके थे या इन हथियारों का उद्देश्य क्या था.  अधिकारी ने आगे कहा, “हम इस मामले की तह तक जाएंगे और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Railway Protection Force (RPF) escort team
Courtesy: Social Media

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने देश के कई राज्यों को हाई अलर्ट पर ला दिया है. इस बीच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक सतर्क टीम ने आज शुक्रवार (9 मई) को ट्रेन नंबर 14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस में नियमित जांच के दौरान 8 हैंड मेड लोहे की पिस्तौलें और 16 मैगजीन बरामद की हैं. यह खतरनाक हथियारों का जखीरा बदरपुर से अगरतला जा रही ट्रेन के एक सामान्य डिब्बे में पाया गया. 

छिपे हुए बैग में मिले हथियार

न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, आरपीएफ की escorts team ने ट्रेन के सामान्य डिब्बे की ऊपरी बर्थ पर दो परित्यक्त पिठ्ठू बैग देखे, जो संदिग्ध रूप से रखे हुए थे. बैग की तलाशी लेने पर उसमें 8 हैंड मेड लोहे की पिस्तौलें और 16 मैगजीन बरामद हुईं. एक वरिष्ठ आरपीएफ अधिकारी ने कहा,“ये हथियार अत्यंत सावधानी से छिपाए गए थे, लेकिन हमारी टीम की सतर्कता ने इस अवैध गतिविधि को पकड़ लिया.

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल, हथियारों की बरामदगी के बाद, आरपीएफ ने तत्काल इस मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. हालांकि, शुरुआती जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बैग किसके थे या इन हथियारों का उद्देश्य क्या था.  अधिकारी ने आगे कहा, “हम इस मामले की तह तक जाएंगे और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा. इस घटना ने रेल यात्रा की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.

रेलवे सुरक्षा में सतर्कता बढ़ाई गई

इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने सभी प्रमुख ट्रेनों में सुरक्षा जांच को और सख्त करने का निर्देश दिया है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ और स्थानीय पुलिस के बीच समन्वय बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि, यह बरामदगी रेलवे सुरक्षा बल की मुस्तैदी को दर्शाती है, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर है.