menu-icon
India Daily

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार में दरार, किस वजह से हुआ ब्रेकअप?

एक अधिकारी ने बताया, दोनों गैंगस्टरों ने साथ काम करना बंद करने का फैसला किया है. गोल्डी ने अजरबैजान के रोहित गोदारा के साथ काम करना शुरू कर दिया है, जबकि बिश्नोई अब कनाडा के नोनी राणा के साथ जुड़ गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rift between gangster Lawrence Bishnoi and Goldie Brar
Courtesy: Social Media

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के रास्ते अलग हो गए हैं. अब दोनों एक-दूसरे के साथ काम नहीं करते हैं. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि लॉरेंस बिश्नोई जो वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और गोल्डी बरार अब एक साथ काम नहीं कर रहे हैं. 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस विभाजन ने सुरक्षा एजेंसियों के बीच चिंता पैदा कर दी है, क्योंकि उन्हें अपने व्यापक नेटवर्क के भीतर संभावित वर्चस्व युद्ध या वफादारी के पुनर्गठन का डर है. यह विवाद कथित तौर पर गोल्डी बराड़ और सचिन गोदारा के प्रति लॉरेंस बिश्नोई के गुस्से से उपजा था, क्योंकि उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका में उसके भाई अनमोल के मामले को ठीक से नहीं संभाला था.

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि बरार और गोदारा ने अनमोल को जरूरी जमानत बांड दाखिल करने में मदद नहीं की. अनमोल को बाद में रिहा कर दिया गया, लेकिन टखने के ब्रेसलेट ट्रैकर के साथ. नवंबर 2024 में, 25 वर्षीय अनमोल को जाली यात्रा दस्तावेजों का उपयोग करने के आरोप में अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने हिरासत में लिया था. उसे मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जोड़ा गया है और उसे पिछले साल एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे “मास्टरमाइंड” के रूप में भी नामित किया गया है.

एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, दोनों गैंगस्टरों ने साथ काम करना बंद करने का फैसला किया है. गोल्डी ने अजरबैजान के रोहित गोदारा के साथ काम करना शुरू कर दिया है, जबकि बिश्नोई अब कनाडा के नोनी राणा के साथ जुड़ गया है. बिश्नोई ने बाद में यूपी (धनंजय सिंह), पंजाब (जग्गू भगवानपुरिया), हरियाणा (काला जठेरी), राजस्थान (रोहित गोदारा) और दिल्ली (रोहित मोई और हाशिम बाबा) के गैंगस्टरों के साथ गठजोड़ करते हुए एक 'बिजनेस मॉडल' बनाया.