Republic Day 2025 : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति, प्रबोवो सुबियांटो, 26 जनवरी को भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
विदेश मंत्रालय ने यह घोषणा की है कि सुबियांतो अपनी पहली यात्रा पर भारत आ रहे हैं, जो 25 से 26 जनवरी तक होगी. रिपोर्ट के अनुसार, "भारत की 'एक्ट ईस्ट नीति' और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए इंडोनेशिया एक महत्वपूर्ण स्तंभ है."
Breaking: India formally announces that Indonesia's President Prabowo Subianto will be chief guest at Republic Day 2025 pic.twitter.com/eUgqn9GvZm
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 16, 2025
इंडोनेशिया-भारत रिश्ते और "एक्ट ईस्ट नीति"
विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रबोवो सुबियांटो की यात्रा भारत-इंडोनेशिया के रिश्तों को मजबूत करने और रणनीतिक साझेदारी को नए आयाम देने के लिए अहम साबित होगी.रिपोर्ट के अनुसार, "भारत की 'एक्ट ईस्ट नीति' और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग के लिए इंडोनेशिया एक महत्वपूर्ण स्तंभ है."
यात्रा के मुख्य उद्देश्य
राष्ट्रपति प्रबोवो का यह दौरा दोनों देशों के नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा करने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करेगा. विदेश मंत्रालय ने कहा, "भारत और इंडोनेशिया के बीच कई हजार वर्षों से घनिष्ठ मित्रता और साझेदारी के संबंध रहे हैं."
गणतंत्र दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी
भारत हर साल अपने गणतंत्र दिवस समारोह में विश्व नेताओं को आमंत्रित करता है. पिछले वर्षों में, कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस समारोह में भाग लिया, जैसे कि 2020 में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, 2019 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, और 2018 में सभी 10 आसियान देशों के नेताओं ने भारत का दौरा किया.
रिपोर्ट के अनुसार, "इस साल 26 जनवरी को प्रबोवो सुबियांटो का भारत आना, हमारे संबंधों की स्थिरता और भविष्य के सहयोग के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है."