menu-icon
India Daily
share--v1

Rameshwaram Cafe Blast: कैमरे में कैद हुआ रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का संदिग्ध, CCTV फुटेज में बैग के साथ आया नजर

इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए 7-8 टीमों का गठन किया है.

auth-image
India Daily Live
Rameshwaram Cafe Blast

Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को हुए बम ब्लास्ट में कम से कम 10 लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद से लगातार घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही थी. इसी बीच एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक संदिग्ध को हाथ में एक बैग लिए रामेश्वरम कैफे की ओर जाते देखा जा सकता है. माना जा रहा है कि आरोपी बैग में विस्फोटक उपकरण लेकर जा रहा था. 

इस सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए 7-8 टीमों का गठन किया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध ने सफेद टोपी और चेहरे को मास्क से ढंक रखा है और उसके कंधे पर एक बैग है और वह तेजी से कैफे की तरफ बढ़ रहा है.

28 से 30 साल के बीच संदिग्ध की उम्र

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि संदिग्ध की उम्र 28 से 30 साल के बीच है. उसने बैग को कैफे के बगल में स्थित पेड़ के पास रखा और वहां से चला गया. कुछ देर बाद वहां धमाका हो गया. पुलिस को घटना स्थल से एक टाइमर और कुछ अन्य सामान भी मिला था, जिसका इस्तेमाल बम में किया गया था. यह बम कैसे बनाया गया फिलहाल फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है.

शुक्रवार को हुआ था रामेश्वरम कैफे में धमाका

बता दें कि शुक्रवार को बेंगलुरु के जाने-माने कैफे में बम धमाका हुआ था. गनीमत यह रही कि यह बम ब्लास्ट कम तीव्रता का था जिसकी वजह से कम नुकसान हुआ. बम में टाइमर सेट किया गया था. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आतंकवाद विरोधी कानून के तहत भी इस मामले की जांच की जा रही है.

सीएम ने किया घटना स्थल का दौरा

इस बीच, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना स्थल का दौरा किया और अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सरकार अपने खर्चे पर घायलों का इलाज कराएगी.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!