रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तवांग में सैनिकों के साथ मनाएंगे दशहरा, LAC पर जमीनी हालात की करेंगे समीक्षा
Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एक अग्रिम अड्डे पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे.
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एक अग्रिम अड्डे पर सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाएंगे. वास्तविक नियंत्रण रेखा के नजदीक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में सैनिकों के साथ दशहरा मनाने का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब भारत और चीन के बीच लगभग तीन साल से पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी है.
रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान अरुणाचल प्रदेश में एलएसी पर जमीनी हालात की व्यापक समीक्षा भी करेंगे. उनके क्षेत्र में कुछ स्थानों का भी दौरा करने की भी उम्मीद है.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में कुछ जगहों पर तीन साल से अधिक समय से टकराव चल रहा है. जबकि दोनों पक्षों ने व्यापक राजनयिक और सैन्य वार्ता के बाद कई इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है. भारत का साफ रूख है कि चीन के साथ उसके संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होती.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की चौथी सूची, 12 उम्मीदवारों को मिला टिकट