नई दिल्ली: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ऐलान किया "अखिलेश यादव की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की चतुर्थ सूची घोषित की जाती है"
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की अनुमति से मध्य प्रदेश में होने वाले सामान्य निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की चतुर्थ सूची घोषित की जाती है। pic.twitter.com/p7hDlmcrD2
— Samajwadi Party Madhya Pradesh (@MPSamajwadi) October 22, 2023
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य की 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होंगे. वहीं 3 दिसंबर को परिणाम आएंगे. मतदान और मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. 22.36 लाख वोटर पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.