'बीजेपी को वोट नहीं देते मुस्लिम इसलिए...' राजीव चंद्रशेखर के बयान से गरमाई सियासत

केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने मुस्लिम समुदाय के वोट पैटर्न को केंद्र सरकार में मुस्लिम मंत्री की गैर मौजूदगी से जोड़कर नया विवाद खड़ा कर दिया. उनके बयान पर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

social media
Kuldeep Sharma

केरल बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक प्रेस कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान से राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मुस्लिम मंत्री न होने की एक बड़ी वजह मुस्लिम समुदाय का बीजेपी को वोट न देना है.

चंद्रशेखर के इस बयान ने राज्य की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ भेदभाव नहीं किया है और पार्टी का विकास एजेंडा सभी के लिए समान है.

मुस्लिम वोटों पर टिप्पणी से विवाद तेज

कोझिकोड प्रेस क्लब में आयोजित ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि मुस्लिम समुदाय बीजेपी को वोट नहीं देता, इसी कारण केंद्र कैबिनेट में मुस्लिम मंत्री नहीं है. उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस को वोट देकर मुस्लिम समुदाय को आखिर क्या लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और हमेशा सभी समुदायों को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है.

बीजेपी में मुस्लिम नेतृत्व की मौजूदगी का उदाहरण

चंद्रशेखर ने अपने तर्क को मजबूत करते हुए पार्टी के वरिष्ठ मुस्लिम नेताओं जैसे मुख्तार अब्बास नकवी और शाहनवाज हुसैन का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा में मुस्लिम सांसद मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि केरल में भी स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देती है और एनडीए शासन में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम देश के राष्ट्रपति बने थे, जो अपने आप में एक उदाहरण है.

केरल में विकास कार्यों पर सत्तारूढ़ दलों को घेरा

बीजेपी नेता ने केरल की एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों पर विकास के वादे पूरे न करने का आरोप लगाया. चंद्रशेखर ने कहा कि दोनों मोर्चे केवल राजनीति करते रहे और जनता को ठोस विकास नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य केरल में बुनियादी बदलाव लाना और एक विकसित राज्य की दिशा में काम करना है.

'केरल चुनाव हमारे लिए फाइनल है'

चंद्रशेखर ने आगामी विधानसभा चुनावों को बेहद अहम बताते हुए कहा कि यह चुनाव न तो सेमीफाइनल है और न क्वार्टरफाइनल, बल्कि बीजेपी के लिए ‘फाइनल’ है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी राज्य में जन समर्थन बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी इस बार जनता के सामने स्पष्ट रोडमैप और बेहतर शासन का भरोसा लेकर जाएगी.

मुस्लिम समुदाय का विश्वास जीतने की कोशिश

बीजेपी नेता ने कहा कि उनकी पार्टी मुस्लिम समुदाय का विश्वास जीतने के लिए गंभीरता से प्रयास करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि एलडीएफ और यूडीएफ, दोनों मोर्चे लंबे समय से सांप्रदायिक डर फैलाकर मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस 'जहरीले कैंपेन' को खत्म करने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान व लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है.