Rajasthan News: आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 1 साल की मासूम बच्ची की जान चली गई. राजस्थान के पाली जिले के मुंडारा निवासी गुलाब नाथ अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ स्टेशन पर सो रहा था. तभी रात करीब 1 बजे आवारा सांड ने हॉल में सो रही बच्ची राधिका पर पैर रख दिया.
मां की चीख-पुकार, लेकिन नहीं बच सकी मासूम
बच्ची की चीख सुनकर परिवार और वहां मौजूद लोग जाग गए. उन्होंने तुरंत सांड को भगाया और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मां अपनी मृत बच्ची को गोद में लेकर स्टेशन पर बिलखती रही.
राजस्थान : आबूरोड (सिरोही) रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन ऑफिस के बाहर हॉल में एक सांड घुस आया। सांड ने वहां सो रही 1 साल की बच्ची राधिका के ऊपर पैर रख दिया। मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई। pic.twitter.com/ehL5xKoSSW
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 25, 2024Also Read
- Aaj Ka Mausam: कश्मीर में चिल्ला-ए-कलां का कहर, तो दिल्ली में होगी बिन मौसम बरसात; पढ़ें वेदर अपडेट्स
- Petrol Diesel Price Today: सस्ता हुआ तेल! गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें आज के पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स
- IND vs AUS: 19 साल के सैम कोन्सटास ने बुमराह पर जड़ा छक्का, किसी को नहीं हुआ भरोसा, वीडियो में देखें जादुई शॉट
परिवार के पास शव को ले जाने के लिए किराए के पैसे तक नहीं थे. ऐसे में टैक्सी चालकों और स्थानीय समाज सेवकों ने नकद मदद देकर उन्हें वापस मुंडारा भेजा. सूचना के अनुसार, गुलाब नाथ बच्ची का शव स्टेशन पर पटरी के पास छोड़कर चला गया. जीआरपी और आरपीएफ ने तुरंत शव को कब्जे में लिया और गुलाब नाथ की तलाश शुरू की. पुलिस की मानवीय पहल के तहत परिजनों को ढूंढकर बच्ची का शव उन्हें सुपुर्द किया गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम शंकरलाल मीणा ने स्टेशन पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने का आदेश दिया. उन्होंने आवारा सांडों को परिसर में घुसने से रोकने और रात में विश्राम करने वालों के लिए बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश दिया.
पुलिस और रेलवे पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की लोग तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने बच्ची के शव को सुरक्षित रखा और परिजनों तक पहुंचाया.