Rajasthan News: राजस्थान में भाजपा सरकार बनते ही एक बड़ा एक्शन सामने आया है. मुख्यमंत्री भजनलाल ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर एक बड़ी कार्रवाई की है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज अवैध मीट की करीब 40 दुकानों पर चाबुक चलाया है. जयपुर नगर निगम ने दो बूचड़खानों को भी सील किया गया है.
एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर निगम ने सांगानेर, झोटवाड़ा और विद्याधर नगर रविवार को अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई की है. बताया गया है कि नगर निगम की टीम ने यहां से करीब 350 किलो मीट जब्त करते हुए उसे नष्ट किया है. नगर निगम की इस कार्रवाई के बाद पूरे जयपुर में हड़कंप मच गया. कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद करके भाग खड़े हुए. सामने आया है कि नगर निगम के कर्मचारियों ने अवैध मीट कारोबारियों के खिलाफ केस भी दर्ज कराए हैं.
जयपुर नगर निगम पशु प्रबंधन समिति के उपायुक्त हरेंद्र सिंह की ओर से कहा गया है कि जिले में अवैध बूचड़खानों और मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान किए गए हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि शहर में अवैध मीट का कारोबार अब नहीं चलेगा.
बताया गया है कि पूर्व में भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने भी जयपुर में मीट के अवैध कारोबार को लेकर मुद्दा उठाया था. बताया गया है कि एक बार वे खुद समर्थकों को लेकर एक बाजार में पहुंचे थे. जहां दुकानदारों के साथ उनकी जमकर बहस हुई थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस और प्रशासन को अवैध मीट कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.