menu-icon
India Daily

Dinesh MN: सीएम भजनलाल ने राजस्थान के 'सिंघम' को दी बड़ी जिम्मेदारी, खत्म होगा क्राइम!

राजस्थान में सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही भजनलाल शर्मा एक्शन में आ गए हैं. राज्य से क्राइम को खत्म करने के लिए ‘एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स’ के गठन की घोषणा की

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rajasthan

हाइलाइट्स

  • एडीजी क्राइम हैं दिनेश एमएन
  • बदमाशों में दिनेश एमएन के नाम का जबर्दस्त खौफ है

जयपुर: राजस्थान में सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही भजनलाल शर्मा एक्शन में आ गए हैं. राज्य से क्राइम को खत्म करने के लिए ‘एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स’ के गठन की घोषणा की. राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की ओर से जारी गए आदेशों के अनुसार एडीजी दिनेश एनएन ANTI गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को लीड करेंगे. दिनेश एमएन वर्तमान में एडीजी (क्राइम) के पद पर पदस्थापित हैं. इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं.

राजस्थान पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा की ओर से जारी गए आदेशों के अनुसार एडीजी दिनेश एनएन ANTI गैंगस्टर्स टास्क फोर्स को लीड करेंगे. इस टास्क फोर्स में कई अन्य उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे. एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स में 1 एडीजी, 1 आईजी/डीआईजी, 1 एसपी, 4 एएसपी और 8 डीएसपी शामिल होंगे. इनके अलावा 10 इंस्पेक्टर/सब इंस्पेक्टर, 10 सहायक पुलिस उप निरीक्षक/ हेडकांस्टेबल और 15 कांस्टेबल/ कांस्टेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर को शामिल किया गया है.

दिनेश एमएन की राजस्थान के क्राइम पर अच्छी पकड़ है और इसी के चलते उन्हें पहले आनंदपाल एनकाउंटर की टीम में भी शामिल किया गया था. एंटी करप्शन में रहते हुए कई आईएएस, आईपीएस और आईआरएस समेत कई बड़े अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है.