इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. हर घंटे एक नया अपडेट आ रहा है. इस बीच मेघालय पुलिस की एक टीम ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. मेघालय पुलिस की एक टीम चार आरोपियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंची. एक शख्स ने इनमें से एक आरोपी को थप्पड़ जड़ दिया. पुलिस सभी को लेकर दिल्ली निकल गई, यहां से गुवाहाटी की फ्लाइट लेंगे फिर शिलांग रवाना होंगे.
सोनम को पुलिस पटना ले गई फिर वहां से फ्लाइट से कोलकाता पहुंची यहां से उसे गुवाहाटी ले जाया जा रहा है. यहां से शिलॉन्ग ले जाया जाएगा. सोनम रघुवंशी और इस केस में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को शिलांग की कोर्ट में पेश किया जाएगा. इंदौर में क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस की टीम आरोपी विशाल को लेकर उसके घर गई. क्राइम ब्रांच के एसीपी पूनम चंद्र यादव ने बताया कि राजा रघुवंशी पर पहला वार विशाल ने ही किया था.
23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी और उसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग गए हुए थे. फिर 23 मई को राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई. सोनम वहां से गायब थी. पुलिस का कहना है कि सोनम ने इंदौर में 10 मई को हुई शादी के तीन दिन बाद ही राजा की हत्या की साजिश रची थी . 21 मई को, जोड़ा अपने हनीमून के लिए मेघालय पहुंचा. शिलांग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विवेक सिम द्वारा साझा की गई टाइमलाइन के अनुसार, एक दिन बाद, तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर शिलांग पहुंचे.
2 जून को मिली राजा की लाश
राजा रघुवंशी का शव 2 जून को पूर्वी खासी हिल्स जिले में एक घाटी में मिला था. शुरू में लापता बताई गई सोनम कथित हत्या के बाद गायब हो गई. शक जल्दी ही उस पर गया और 7 जून तक मेघालय पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन हनीमून' शुरू कर दिया.