Year Ender 2025

रेलवे ने बर्द्धमान स्टेशन पर भगदड़ को बताया अफवाह, बताया यात्रियों के घायल होने की वजह

Bardhaman Station Stampede: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची है जिसमें 10-12 लोग घायल हुए हैं.

X
Sagar Bhardwaj

Bardhaman Station Stampede: पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम भगदड़ की खबरों को पूर्व रेलवे ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. कोलकाता में पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) ने देर शाम बयान जारी कर कहा कि स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई और भीड़ सामान्य थी. कुछ मीडिया रिपोर्टों में भगदड़ में 10-12 लोगों के घायल होने का दावा किया गया था, जिसे रेलवे ने गलत ठहराया. 

बताई घटना की वजह 

CPRO ने बताया कि एक महिला फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म की ओर जा रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों पर गिर पड़ी. इस हादसे में महिला सहित तीन यात्री घायल हो गए. महिला के गिरने से सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर भी असर पड़ा, जिससे वे असंतुलित होकर गिरे. 

 तत्काल राहत कार्य

रेलवे सुरक्षा बल (CRPF) और कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई की. रेलवे के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार दिया और तीनों घायलों को बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज भेजा गया. रेलवे ने स्पष्ट किया कि कोई हताहत नहीं हुआ और स्थिति नियंत्रण में रही.