menu-icon
India Daily

‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है...’ राहुल गांधी ने कुछ इस तरह किया ऑपरेशन सिंदूर का सपोर्ट

Rahul Gandhi On Operation Sindoor: राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक का समर्थन किया है. जानें कांग्रेस के बाकी नेताओं ने क्या कहा. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi On Operation Sindoor: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पाकिस्तान पर किए गए एयरस्ट्राइक का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा है, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद!" बता दें कि भारतीय सेना ने 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए.

राहुल गांधी ने अलावा कई बड़े नेताओं ने भी सशस्त्र बलों का सपोर्ट किया है और कहा है कि वो देश और सेना के साथ खड़े हैं. यहां देखें राहुल गांधी का एक्स पोस्ट- 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि उन्हें अपनी सेना पर गर्व है. अगर कोई भारतीय नागरिकों को धमकाता है, तो उसका यही हश्र होगा. सेना ने फिर से यह साबित कर दिया है. 22 अप्रैल की रात को कांग्रेस ने कहा था कि वो सरकार के साथ खड़े रहेंगे. अगर कोई भारत को धमकाता है तो हम सरकार के फैसले का सपोर्ट करेंगे. देखें पोस्ट-

कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों की उपलब्धि की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि यह समय है राष्ट्रीय एकता और एकजुटता का. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद से सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है. देखें पोस्ट-

कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि पाकिस्तान और पीओके में आतंकवाद के सभी सोर्सेज को खत्म करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता हमेशा अडिग होनी चाहिए और हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में होनी चाहिए. यहां देखें पोस्ट-