पेरिस में राहुल गांधी का बड़ा बयान, 'मैंने पढ़े गीता और उपनिषद.. INDIA अलायंस से चिढ़ गई सरकार इसलिए...'
Rahul Gandhi Europe Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब एक सप्ताह के लिए यूरोप दौरे पर गए हुए है. यूरोप दौरे के तहत फ्रांस पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब एक सप्ताह के लिए यूरोप दौरे पर गए हुए है. यूरोप दौरे के तहत फ्रांस पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. राहुल गांधी ने में इंडिया-भारत नाम विवाद, हिंदुत्व और भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले के सवाल पर खुलकर अपनी राय रखी.
'इंडिया और भारत' को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "हमारे संविधान में इंडिया को 'डैट इज भारत' को राज्यों के एक संघ के रूप में परिभाषित किया गया है. भारत इन राज्यों से मिलकर इंडिया या भारत बना है. सबसे अहम बात यह है कि इन राज्यों में शामिल सभी लोगों की आवाज सुनी जाती है और किसी भी आवाज को कुचला या डराया नहीं जाता है. हमारा संविधान दोनों नामों का उपयोग करता है. दोनों शब्द बिल्कुल ठीक हैं. हो सकता है कि हमारे गठबंधन के नाम से सरकार से चिढ़ गई हो क्योंकि हमारे गठबंधन का नाम I.N.D.I.A है. इसलिए हो सकता है कि उन्होंने देश का नाम ही बदलने का फैसला कर लिया हो"
"BJP का हिंदू धर्म से लेना-देना नहीं"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि "मैंने गीता पढ़ी है, उपनिषद पढ़ा है और कई अन्य हिंदू किताबें भी पढ़ी हैं. लेकिन BJP जो करती है उसमें कुछ भी हिंदूवादी नहीं है. मैंने कभी किसी हिंदू किताब में नहीं पढ़ा. मैंने कभी किसी विद्वान हिंदू से यह नहीं सुना कि आपको उन्हें आतंकित करना चाहिए या उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहिए जो आपसे कमजोर हैं. ये बीजेपी के लोग हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं. उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करते हैं. वे कुछ लोगों पर प्रभुत्व चाहते हैं"
अल्पसंख्यकों पर हमले के सवाल पर राहुल गांधी का जवाब
भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि " BJP और RSS भारत की निचली जाति, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यकों की अभिव्यक्ति और भागीदारी को रोकने की कोशिश कर रही है. मैं ऐसा भारत नहीं चाहता हूं, जहां लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाए"
सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लोगों को छुपाने का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत सरकार हमारे लोगों और जानवरों को छिपा रही है. हमारे मेहमानों के सामने भारत की सच्चाई छिपाने की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए तैयार किया 'पांच गारंटी मास्टर प्लान', क्या इस फार्मूले के जरिए फतह करेगी चुनावी मैदान?