menu-icon
India Daily

'राहुल गांधी को तमाचा मारना चाहिए...', आखिर क्यों भड़क गए कर्नाटक के BJP विधायक?

Rahul Gandhi: मंगलुरू से बीजेपी विधायक भरत शेट्टी ने कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर विवादित बयान दिया है. राहुल गांधी की संसद में कथित हिंदू विरोधी टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्हें संसद में बंद करके थप्पड़ मारा जाना चाहिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि लगता है कि राहुल गांधी सभी हिंदुओं से शस्त्रों के प्रयोग करने की बात कह रहे हैं.  

India Daily Live
Rahul Gandhi
Courtesy: Social Media

Rahul Gandhi: बीजेपी विधायक भरत शेट्टी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) राहुल गांधी को उनकी कथित 'हिंदू विरोधी' टिप्पणी के लिए 'संसद में बंद कर दिया जाना चाहिए और थप्पड़ मारा जाना चाहिए. BJP नेता सोमवार को मंगलुरु में राहुल गांधी के उस हालिया भाषण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में हिंदू समुदाय के बारे में कहा था जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वह केवल हिंसा, नफरत और झूठ की बात करते हैं. 

बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदू समाज जितना शास्त्रों पर विश्वास करता है उतना ही शस्त्रों का प्रयोग करना भी जानता है,  लेकिन हम शस्त्रों का प्रयोग करने से बचते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राहुल गांधी सभी हिंदुओं को शस्त्रों का प्रयोग करने के लिए जागृत करने का प्रयास कर रहे हैं.  कभी-कभी मुझे लगता है कि बेहतर होता कि कोई उन्हें संसद के अंदर बंद करके दो थप्पड़ मार देता. शेट्टी ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलुरु शहर आते हैं तो हम उनके लिए  यही व्यवस्था करेंगे.  मुझे समझ नहीं आता कि इस तरह की बयानबाजी के लिए उन्हें इतनी हिम्मत कहां से मिलती है? 

'भस्म हो जाएंगे राहुल गांधी'

बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी हिंदू भगवान शिव की तस्वीर पकड़े हुए थे. उस आदमी को नहीं पता कि अगर भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोली तो वह (विपक्ष के नेता) भस्म हो जाएगा.  उन्होंने हिंदू विरोधी नीति अपनाई है.  यह स्पष्ट है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी पागल हैं. उन्हें लगता है कि वह हिंदुओं के बारे में कुछ भी कहेंगे और लोग चुपचाप उसे सुन लेंगे. हिंदू धर्म और संस्थाओं की रक्षा करना बीजेपी का कर्तव्य है. इस पर जोर देते हुए शेट्टी ने चेतावनी दी कि कांग्रेस ने यह संदेश देना शुरू कर दिया है कि हिंदू और हिंदुत्व अलग-अलग हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की वजह से भविष्य में हिंदुओं को खतरा होगा. शेट्टी ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी जिस क्षेत्र का दौरा करते हैं उसके आधार पर अपना रुख बदल लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब वह गुजरात आते हैं तो विपक्ष के नेता राहुल गांधी भगवान शिव के परम भक्त बन जाते हैं. 

संसद में क्या बोले थे राहुल? 

लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर अपने पहले भाषण में राहुल गांधी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि सत्ताधारी पार्टी के नेता हिंदू नहीं हैं क्योंकि वे चौबीसों घंटे 'हिंसा और नफरत' फैलाते हैं. उनकी इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भारी विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने हर धर्म में अहिंसा के उपदेशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि "जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं वे केवल हिंसा की बात करते हैं". इस पर सत्ता पक्ष की ओर से भारी हंगामा हुआ. राहुल के भाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उनकी टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी.