I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक से पहले कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, मैसूर में गृहलक्ष्मी योजना का करेंगे शुभारंभ
कर्नाटक रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. राहुल मैसूर में राज्य सरकार की गृहलक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे.

Rahul Gandhi Karnataka Visit: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (I.N.D.I.A) की बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में आयोजित की जाएगी. विपक्ष की इस अहम बैठक से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर्नाटक (Karnataka) के दौरे पर हैं. इस दौरान राहुल मैसूर में राज्य सरकार की गृहलक्ष्मी योजना (Gruha Lakshmi Scheme) का शुभारंभ करेंगे. इस योजना की शुरुआत होने के बाद परिवार की महिला मुखिया को प्रतिमाह 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बतौरे मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
दुनिया की सबसे बड़ी कल्याण योजना
पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "कांग्रेस के नेतृत्व वाली कर्नाटक सरकार मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की उपस्थिति में महिलाओं के लिए दुनिया की सबसे बड़ी कल्याण योजना - गृहलक्ष्मी योजना शुरू करेंगे." इस योजना की गारंटी कांग्रेस ने सरकार में आने से पहले लोगों का दी थी. इस गारंटी के तहत घर की महिला मुखिया को गृहलक्ष्मी के अंतर्गत 2,000 रुपये मासिक सहायता दी जाएगी.
19 जुलाई से शुरू हुआ था पंजीकरण
कर्नाटक सरकार के मुताबिक, गृहलक्ष्मी योजना के लिए 1.9 करोड़ महिलाओं ने पंजीकरण कराया है, जिन्हें सरकार की ओर से सहायता दी जाएगी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने 5 चुनावी वादे किए थे, जिनमें गृहलक्ष्मी योजना भी है. इस योजना के लिए पंजीकरण 19 जुलाई से शुरू हुआ था.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
इस बीच बुधवार को कर्नाटक रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक बार फिर चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं अभी लद्दाख से आया हूं, मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वो झूठ है.
चीन ने हड़प ली जमीन
राहुल ने कहा, "मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वो झूठ है. पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है. ये मानचित्र का मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने जमीन छीन ली है. प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए."
यह भी पढ़ें: WATCH: ममता बनर्जी का ज्ञान या विवादित बयान, दीदी बोलीं ‘काजी नजरूल इस्लाम ने लिखी महाभारत’