IND Vs SA

नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर भड़के राहुल गांधी, रात के फैसले को बताया अपमानजनक और अशिष्ट

राहुल गांधी ने मोदी सरकार की उस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की, जिसमें ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया. उन्होंने इस नियुक्ति को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और चुनावी प्रक्रिया की स्वतंत्रता की आवश्यकता पर जोर दिया.

Social Media
Ritu Sharma

Rahul Gandhi: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) की नियुक्ति आधी रात को जल्दबाजी में करना न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अपमान भी है. उन्होंने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई और केंद्र सरकार पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया.

राहुल गांधी ने जताई नाराजगी

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर अपना असहमति पत्र साझा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग प्रमुख की नियुक्ति को लेकर सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) को समिति से हटाना न्यायिक आदेशों की अवमानना है.