menu-icon
India Daily

Rahul Gandhi Video Message: 'अब और नहीं, जनता जाग गई है...' वोट चोरी पर राहुल गांधी का सीधा हमला, वीडियो माध्यम से साधा निशाना

राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर वीडियो जारी कर सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जनता अब जाग चुकी है और वोट चोरी को बर्दाश्त नहीं करेगी.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Rahul Gandhi Video Message:  'अब और नहीं, जनता जाग गई है...' वोट चोरी पर राहुल गांधी का सीधा हमला, वीडियो माध्यम से साधा निशाना
Courtesy: Social Media

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि 'अब और नहीं, जनता जाग गई है.' राहुल ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वोट चोरी अब बर्दाश्त नहीं होगी और देश की जनता इसका जवाब चुनावों में देगी. इस बयान के साथ राहुल गांधी ने विपक्षी दलों को भी साथ आने का संदेश दिया है ताकि लोकतंत्र की रक्षा की जा सके.

खबर में अपडेट जारी है...