India Daily Webstory

47 साल तक सांसद, नहीं की शादी...पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के दिलचस्प किस्से


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/08/16 09:19:46 IST
जन्म

जन्म

    अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. वह ब्राह्मण परिवार से थे, लेकिन उन्हें झींगा जैसे नॉनवेज खाने बहुत पसंद थे.

India Daily
Credit: Pinterest
'भारत छोड़ो आंदोलन'

'भारत छोड़ो आंदोलन'

    1942 में जब देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तो अटल जी ने भी हिस्सा लिया और 23 दिन जेल में बिताए.

India Daily
Credit: Pinterest
क्यों नहीं की शादी?

क्यों नहीं की शादी?

    अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की. जब किसी ने इसका कारण पूछा तो बोले, 'मैं इतना व्यस्त रहा कि भूल ही गया.'

Credit: Pinterest

रिकॉर्ड

    उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और गुजरात इन चारों जगहों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अकेले नेता रहे.

Credit: Pinterest

2 बार राज्यसभा से चुने गए

    इतने लंबे राजनीतिक करियर में अटल बिहारी वाजपेयी जी 47 साल संसद के सदस्य रहे. यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.

Credit: Pinterest

रचा था इतिहास

    उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मंच 'UN' (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में हिंदी में बोलकर इतिहास रच दिया.

Credit: Pinterest

परमाणु शक्ति

    1998 में जब वो प्रधानमंत्री थे, तब पोखरण में परमाणु परीक्षण (ऑपरेशन शक्ति) करवाया और भारत को न्यूक्लियर पावर बना दिया.

Credit: Pinterest

2009 में बिगड़ी तबीयत

    2009 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत बिगड़ गई और बोलने में दिक्कत होने लगी.

Credit: Pinterest

कविताओं से था गहरा लगाव

    अटल बिहारी वाजपेयी को कविताएं लिखना बेहद पसंद था. उन्होंने अपनी पहली कविता स्कूल के दिनों में, दसवीं कक्षा में लिखी थी.

Credit: Pinterest

श्यामा प्रसाद मुखर्जी

    अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनसंघ (जो आगे चलकर BJP बना) के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के खास शिष्य माने जाते थे.

Credit: Pinterest
More Stories