
47 साल तक सांसद, नहीं की शादी...पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के दिलचस्प किस्से
            
            Princy Sharma           
        
2025/08/16 09:19:46 IST

जन्म
अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था. वह ब्राह्मण परिवार से थे, लेकिन उन्हें झींगा जैसे नॉनवेज खाने बहुत पसंद थे.
 Credit: Pinterest
'भारत छोड़ो आंदोलन' 
1942 में जब देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तो अटल जी ने भी हिस्सा लिया और 23 दिन जेल में बिताए.
 Credit: Pinterest
क्यों नहीं की शादी?
अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की. जब किसी ने इसका कारण पूछा तो बोले, 'मैं इतना व्यस्त रहा कि भूल ही गया.'
 Credit: Pinterestरिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और गुजरात इन चारों जगहों से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अकेले नेता रहे.
 Credit: Pinterest2 बार राज्यसभा से चुने गए
इतने लंबे राजनीतिक करियर में अटल बिहारी वाजपेयी जी 47 साल संसद के सदस्य रहे. यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.
 Credit: Pinterestरचा था इतिहास
उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मंच 'UN' (संयुक्त राष्ट्र महासभा) में हिंदी में बोलकर इतिहास रच दिया. 
 Credit: Pinterestपरमाणु शक्ति
1998 में जब वो प्रधानमंत्री थे, तब पोखरण में परमाणु परीक्षण (ऑपरेशन शक्ति) करवाया और भारत को न्यूक्लियर पावर बना दिया.
 Credit: Pinterest2009 में बिगड़ी तबीयत
2009 में ब्रेन स्ट्रोक के कारण अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत बिगड़ गई और बोलने में दिक्कत होने लगी.
 Credit: Pinterestकविताओं से था गहरा लगाव
अटल बिहारी वाजपेयी को कविताएं लिखना बेहद पसंद था. उन्होंने अपनी पहली कविता स्कूल के दिनों में, दसवीं कक्षा में लिखी थी.
 Credit: Pinterestश्यामा प्रसाद मुखर्जी
अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनसंघ (जो आगे चलकर BJP बना) के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के खास शिष्य माने जाते थे.
 Credit: Pinterest