पुणे: पुणे के बुंद गार्डन इलाके में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बुंद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पिलर से जा टकराई.
पुलिस के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे बुंद गार्डन क्षेत्र में हुआ. कोरेगांव पार्क पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संगीता जाधव ने बताया कि एक कार ने बुंद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पिलर को टक्कर मारी. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया
सूत्रों ने बताया कि हादसा 4:49 बजे के आसपास हुआ और सीसीटीवी फुटेज में कार को अत्यधिक तेज गति से जाते हुए देखा गया है. वीडियो में साफ रूप से दिखाई देता है कि काली रंग की कार अचानक नियंत्रण खो देती है और तेज रफ्तार में घूमते हुए मेट्रो पिलर से टकरा जाती है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
🚨 Pune, Maharashtra
— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) November 2, 2025
Around 5 am near Bund Garden Metro Station, a speeding Volkswagen Polo crashed — k!ll!ng Hrithik Bhandare & Yash Bhandare on the spot, while another was seriously injured.
Police suspect drunk-driving. Investigation on. pic.twitter.com/YwLCVaeTak
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान यश प्रसाद भंडारी (23) निवासी थेर्गांव, पिंपरी-चिंचवड़ और ऋत्विक उर्फ ओम विनायक भंडारी (23) निवासी पिंपरीगांव, पुणे के रूप में हुई है. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. वहीं, तीसरा घायल युवक खुशवंत टेकवानी, जो बीड जिले का रहने वाला बताया जा रहा है, उसे गंभीर हालत में ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वाहन की रफ्तार अनुमत सीमा से कई गुना अधिक
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कार अत्यधिक तेज गति से बुंद गार्डन रोड पर चल रही थी, जिसके कारण चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया. हालांकि, हादसे के सटीक कारणों की जांच अभी जारी है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और दुर्घटना से संबंधित तकनीकी जांच की जा रही है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार अनुमत सीमा से कई गुना अधिक थी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर देर रात और तड़के सुबह तेज रफ्तार से वाहन चलाना आम बात हो गई है, जिससे हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने अपील की है कि नागरिक यातायात नियमों का पालन करें और तेज रफ्तार से वाहन न चलाएं.