प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा से की सगाई, जानें उनको किस फिल्ड में है इंटरेस्ट
प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी सात साल पुरानी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है. दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है. रेहान कला और फोटोग्राफी के क्षेत्र में सक्रिय हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है. बताया जा रहा है कि दोनों पिछले सात साल से एक दूसरे को जानते थे और अब दोनों परिवारों की सहमति से यह रिश्ता तय हुआ है.
सूत्रों के मुताबिक रेहान वाड्रा ने अवीवा बेग को प्रपोज किया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इस सगाई को दोनों परिवारों की मंजूरी मिल चुकी है. अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में ही रहता है. हालांकि सगाई से जुड़ा कोई आधिकारिक बयान प्रियंका गांधी या रॉबर्ट वाड्रा की ओर से सामने नहीं आया है, लेकिन यह खबर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है.
कैसी है रेहान वाड्रा की पर्सनल लाइफ?
रेहान वाड्रा गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत से अलग अपनी पहचान बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. उनका जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था और वह वर्तमान में 25 वर्ष के हैं. वह आमतौर पर सार्वजनिक जीवन और मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं. हालांकि कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में वह अपनी मां प्रियंका गांधी के साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्होंने खुद को हमेशा लाइमलाइट से दूर रखा है.
रेहान वाड्रा को किस क्षेत्र में है रुचि?
पेशेवर रूप से रेहान वाड्रा एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. उन्हें कला और फोटोग्राफी में खास रुचि है, खासकर ट्रैवल और नेचर फोटोग्राफी में. वह अपने काम की झलक सोशल मीडिया के जरिए साझा करते रहते हैं. रायहान की कई सोलो आर्ट एग्जीबिशन भी हो चुकी हैं, जिनमें डार्क परसेप्शन और द इंडिया स्टोरी शामिल हैं. कोलकाता में आयोजित द इंडिया स्टोरी प्रदर्शनी को काफी सराहना मिली थी.
शिक्षा की बात करें तो रेहान वाड्रा ने अपनी पढ़ाई दिल्ली और देहरादून में की है. इसके बाद उन्होंने लंदन की एसओएएस यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा हासिल की. वह कला के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने पर पूरी तरह फोकस कर रहे हैं.
कौन हैं रेहान की छोटी बहन?
रेहान की एक छोटी बहन मिराया वाड्रा भी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों भाई बहन की वोट डालते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे लोगों ने काफी सराहा था. अब रेहान की सगाई की खबर ने एक बार फिर गांधी परिवार को चर्चा में ला दिया है.