'प्रियंका गांधी कांग्रेस का PM चेहरा...', रॉबर्ट वाड्रा ने भी किया सपोर्ट, बवाल होने के बाद कांग्रेस सांसद की आई सफाई
प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री चेहरा बनाने की मांग पर रॉबर्ट वाड्रा के बयान से सियासी विवाद बढ़ गया है. भाजपा ने इसे कांग्रेस में आंतरिक संघर्ष बताया जबकि सहयोगी दलों ने भी सवाल खड़े किए हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस में प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के बयान के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. इमरान मसूद ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनती हैं तो वह इंदिरा गांधी की तरह कड़ा जवाब देंगी. इस बयान पर प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने कहा कि प्रियंका के राजनीति में आगे आने की मांग हर जगह से हो रही है. रॉबर्ट वाड्रा ने यह भी कहा कि उनके खुद राजनीति में आने की भी मांग होती रहती है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस समय जनता से जुड़े असली मुद्दों पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है.
भाजपा ने क्या लगाया आरोप?
भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के भीतर राहुल गांधी के खिलाफ माहौल बन रहा है. शहजाद पूनावाला ने कहा कि जनमत और जनपथ दोनों राहुल गांधी के खिलाफ हैं. भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस परिवार में खुली लड़ाई का आरोप लगाया.
CPI(M) ने क्या उठाया सवाल?
इस बीच कांग्रेस की सहयोगी पार्टी CPI(M) ने भी सवाल उठाए हैं. राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास ने संसद में राहुल गांधी की गैरमौजूदगी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अहम विधेयकों के समय विपक्ष की मौजूदगी जरूरी थी.
वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री चेहरा बनाने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार दशकों तक सत्ता में रहा लेकिन देश को कोई खास फायदा नहीं हुआ.