'...बहुत अच्छे मित्र हैं' PM मोदी ने की ऋषि सुनक से मुलाकात, भारत-यूके रिश्ते पर चर्चा; देखें Photos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 फरवरी को पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिशी सुनक और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें साझा की और इसे शानदार अनुभव बताया. उन्होंने सुनक को भारत का महान मित्र और यूके-भारत रिश्तों को मजबूत करने का समर्थक बताया.

X
Princy Sharma

PM Modi Meets Rishi Sunak: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (18 फरवरी) को पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री रिशी सुनक और उनके परिवार से मुलाकात की. इस दौरान मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे एक शानदार अनुभव बताया. रिशी सुनक इस दौरान अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति, दोनों बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ थे और उनके साथ उनकी सास और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति भी मौजूद थीं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, 'यह बहुत खुशी की बात थी कि मैंने पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री श्री रिशी सुनक और उनके परिवार से मुलाकात की. हम दोनों के बीच कई विषयों पर शानदार बातचीत हुई.' उन्होंने रिशी सुनक को भारत का महान मित्र बताते हुए कहा, 'श्री सुनक भारत के बड़े मित्र हैं और वे भारत-यूके रिश्तों को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

वित्त मंत्रालय ने ट्विटर (X) पर इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए कहा, 'वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज नई दिल्ली में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री और सांसद श्री रिशी सुनक से मुलाकात की.'  मंत्रालय ने बताया कि इस बैठक में दोनों नेताओं ने बाजार-आधारित वित्तीय संबंधों को मजबूत करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के नए उपायों पर चर्चा की. वित्त मंत्री ने कॉमनवेल्थ का उपयोग करने की महत्ता पर भी जोर दिया ताकि वैश्विक दक्षिण के लाभ के लिए #G7 एजेंडा पर साझा मुद्दों को लाया जा सके.