PM Modi Mann Ki Baat: आज 11 बजे प्रसारित होगा ‘मन की बात’ का 124वां एपिसोड, जानिए किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 11 बजे अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 124वें संस्करण के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों से संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आकाशवाणी, दूरदर्शन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक साथ प्रसारित किया जाएगा. ‘मन की बात’ देश के नागरिकों और प्रधानमंत्री के बीच सीधा संवाद स्थापित करने वाला एक अहम माध्यम बन गया है, जहां पीएम मोदी समाज और राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा करते हैं.
इस एपिसोड में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय हित, जनकल्याण और नागरिकों की भागीदारी से जुड़े मामलों पर अपनी बात रखेंगे. इस बार भी कार्यक्रम की विषय-वस्तु MyGov और NaMo App पर लोगों द्वारा भेजे गए विचारों, अनुभवों और प्रेरक कहानियों पर आधारित होगी.
कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2014 में हुई
‘मन की बात’ ने बीते वर्षों में आम जनता की भागीदारी को मजबूत करने और जमीनी स्तर के सकारात्मक प्रयासों को उजागर करने की दिशा में अहम भूमिका निभाई है. इस कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छता अभियान, पर्यावरण सुरक्षा, डिजिटल जागरूकता, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर देशव्यापी जागरूकता पैदा हुई है. इस कार्यक्रम की शुरुआत अक्टूबर 2014 में हुई थी. तब से यह हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है और जनता के साथ सरकार के संवाद का सशक्त जरिया बन गया है.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी सुनेंगे मन की बात
उधर, भारतीय जनता पार्टी भी इस मौके को खास बना रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा नई दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित सी-ब्लॉक क्लब में सुबह 10:55 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इस कार्यक्रम को सुनेंगे. इस विशेष आयोजन में स्थानीय बूथ स्तर के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. 124वां एपिसोड भी इस बात का प्रमाण होगा कि ‘मन की बात’ अब केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा बन चुका है.