'बापू के आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं', महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री मोदी
मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, ‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं. मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं.’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं.
मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, ‘पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि. उनके आदर्श हमें विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं. मैं हमारे राष्ट्र के लिए शहीद हुए सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं और उनकी सेवा एवं बलिदान को याद करता हूं.’
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
बाद में मोदी ने महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट जाकर बापू को नमन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए.
इसकी तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘इससे पहले राजघाट पर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की. हम अपने राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं.’
प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पर आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई अन्य नेता भी मौजूद थे.
(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)
और पढ़ें
- दिल्ली चुनाव के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर चुनाव आयोग की रेड, दिल्ली पुलिस भी साथ मौजूद
- 'सुधर जाओ वरना जनता तुम्हें सुधार देगी', AAP सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर फेंका कूड़ा
- Delhi Assembly Elections 2025: बीजेपी के ऑफिस के बाहर यमुना के पानी वाली बोतलें छोड़ आए आप नेता, देखें वीडियो